.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ विपक्ष के रुख पर करारा हमला बोला। बता दें उन्होंने कहा, क्या कोई मुख्यमंत्री (CM), प्रधानमंत्री (PM) या मंत्री जेल से सरकार चला सकता है। वे चाहते हैं कि उन्हें जेल से सरकार चलाने का विकल्प मिले, लेकिन यह लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है।
आपको बताए अमित शाह ने कहा कि विपक्ष कोशिश कर रहा है कि अगर कभी उनके नेता जेल जाएं, तो जेल से सरकार चलाने का रास्ता खुला रहे, जिससे जेल को ही मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री का कार्यालय बना दिया जाए, और अधिकारी जेल से आदेश लें। दरअसल, केंद्र ने 20 अगस्त को संविधान (130वां संशोधन) विधेयक लोकसभा में पेश किया। इसमें प्रावधान है कि कोई प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री या किसी भी मंत्री को गिरफ्तारी या 30 दिन तक हिरासत में रहने पर पद छोड़ना होगा।