
यूपी के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लेकर निक्की हत्याकंड मामले में पति, सास, जेठ और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 25 अगस्त 2025, सोमवार को निक्की मर्डर केस के तीसरे आरोपी रोहित को सिरसा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया। रोहित मृतका निक्की का जेठ और पति विपिन भाटी का बड़ा भाई है। इससे पहले पुलिस पति विपिन और सास दयावती को गिरफ्तार कर चुकी थी।
फरार होने के बाद गिरफ्त में आया आरोपी
निक्की की मौत के बाद से ही आरोपी रोहित फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
आरोपी का पारिवारिक संबंध
रोहित निक्की की बड़ी बहन कंचन का पति है। इससे पहले पति विपिन भाटी को पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी। रविवार शाम को पुलिस ने सास दयावती को भी अरेस्ट किया था। फिलहाल कोर्ट ने विपिन और दयावती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दहेज प्रताड़ना का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर निक्की को लंबे समय से परेशान किया जा रहा था। साल 2016 में निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो कार और एक बुलेट बाइक दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी ससुराल पक्ष मर्सिडीज कार और 36 लाख रुपये नकद की मांग करता रहा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में विपिन और उसकी मां दयावती निक्की को बाल पकड़कर बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में आग में लिपटी निक्की सीढ़ियों से भागती नजर आती है। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बेटे का सनसनीखेज बयान
निक्की के बेटे ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है। उसके अनुसार, विपिन ने पहले निक्की पर कोई तरल पदार्थ डाला, फिर उसे थप्पड़ मारा और बाद में लाइटर से आग लगा दी।
Written By-Anjali Mishra