
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजराइल पर एक नए किस्म की मिसाइल दागे जाने के बाद इजराइल ने रविवार को यमन की राजधानी सना पर जोरदार हमला बोला जिसमें 4 से 6 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है और 86 अन्य लोग घायल हो गए। हमलों के दौरान सना के कई रिहयाशी इलाकों में धमाकों की आवाज सुनाई दीं. इजरायली सेना का कहना है कि एयर स्ट्राइक में कई जगहों को निशाना बनाया गया है, जिसमें बिजली संयंत्र और एक गैस स्टेशन शामिल है. ये हमला हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के जवाब में किया गया है।
22 महीनों से जारी मिसाइल और ड्रोन हमले
ईरान समर्थित हूती विद्रोही पिछले 22 महीनों से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन दागते आ रहे हैं। वे लाल सागर में जहाजों को भी निशाना बना चुके हैं। विद्रोहियों का कहना है कि ये हमले गाज़ा में युद्ध के बीच फलस्तीनियों के समर्थन में किए जा रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने इजरायल की ओर नई मिसाइलें दागने का दावा किया, जिसमें देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे को टारगेट किया गया था। हालांकि इस हमले में कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ।
क्लस्टर बम मिसाइलों से नया खतरा
इजराइली सेना ने कहा कि उसने शुक्रवार रात यमन से दागी गई मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया। इजरायली वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब हूती विद्रोहियों ने क्लस्टर बम वाली मिसाइल दागी है। उनके अनुसार, इस तरह की मिसाइलें इजरायल के लिए नए खतरे का संकेत हैं क्योंकि इन्हें रोकना और मुश्किल हो जाता है।
Written By-Anjali Mishra