
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शनिवार को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार पर तेज रफ्तार एर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि विपिन हवा में कई फीट तक उछल गए।
गंभीर हालत में भर्ती
हादसे के तुरंत बाद विपिन कुमार को मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज जारी है और हालत गंभीर बताई जा रही है।
CCTV में कैद हुआ हादसा
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी लेन मैनेज कर रहे हैं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार ने हल्का टर्न लेते हुए पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।
सहयोगी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे
टक्कर होते ही वहां मौजूद अन्य ट्रैफिक कर्मी विपिन की मदद के लिए दौड़े। दुर्घटना का दृश्य देखकर सभी सहकर्मी तुरंत राहत कार्य में जुट गए।
आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना पर विजयनगर थाना पुलिस ने कार चालक विनीत और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गाजियाबाद के बापूधाम कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हादसे की भयंकरता और पुलिसकर्मी के बहादुरी से बचे जाने का दृश्य साफ देखा जा सकता है।
Written By-Anjali Mishra