
भारतीय क्रिकेट महिला ए टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला ए टीम के बीच जारी टेस्ट मैच अब काफी रोचक होता दिखाई दे रहा है। जो भारतीय टीम पहले दिन कुछ दबाव में थी, अब दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऐसा ही कुछ हाल ऑस्ट्रेलिया का हो गया है। भारत ने दूसरे दिन फाइटबैक किया और ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर खड़ा कर दिया है। दरअसल, भारत की महिला ए टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां पहले टी 20 सीरीज खेली गई फिर, वनडे सीरीज और अब टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले दिन भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की शुरुआत की, लेकिन 100 रन से पहले ही पांच विकेट गिर गए थे। इसके बावजूद दूसरे दिन टीम ने शानदार खेल दिखाया और अपना स्कोर 299 रन तक पहुँचाया।
राघवी बिष्ट और वीजे जोशीता
टीम की बल्लेबाज राघवी बिष्ट ने 93 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके लगाए। हालांकि वह शतक से चूक गईं, लेकिन अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाने का काम उन्होंने बखूबी किया। इसके बाद लोअर आर्डर में बल्लेबाजी करने वाली वीजे जोशीता ने 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे भारतीय टीम लगभग 300 रन तक पहुँच सकी।
ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी पर भारत की गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। दूसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 158 रन पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। भारत की ओर से कप्तान राधा यादवव और साइमा ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके, जबकि तितास साधु ने एक विकेट लिया।
वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया भारत के स्कोर से 141 रन पीछे है और मैच के दो दिन अभी बाकी हैं। भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वह जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त कर दे, ताकि दूसरी पारी में रनों की लीड का फायदा उठाया जा सके। आने वाले दो दिन मैच के लिए बेहद अहम और रोमांचक होने वाले हैं।
Posted By- Tulsi Tiwari