.jpg)
रणजी ट्रॉफी के नए सीजन से पहले अजिंक्य रहाणे ने बड़ा फैसला किया है। बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि वह अब मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। बता दें उन्होंने एक्स पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी। रहाणे का मानना है कि अब समय आ गया है कि टीम में नई पीढ़ी के लीडर को तैयार किया जाए और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाए। एक्स पर पोस्ट शेयर करके दी जानकारी अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करके लिखा कि मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात रही है। आगे एक नए घरेलू सीज़न के साथ, मेरा मानना है कि एक नए कप्तान को तैयार करने का यह सही समय है, और इसलिए मैंने कप्तानी की भूमिका जारी न रखने का फैसला किया है।