
एशिया कप 2025 के लिए भारत टीम का एलान हो गया है। BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया का एलान किया। टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। वहीं, शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।
एशिया कप 2025 के लिए टीम में किसे मिली जगह?
सूर्यकुमार यादव(कप्तानी), शुभमन गिल(उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन(विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के लिए टीम में जगह मिली है।
कौन किस पोजीशन पर खेलेंगे?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब अजीत अगरकर से पूछा गया कि भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा तो उन्होंने कहा कि गिल और संजू दोनों ओपनिंग के लिए बेहतर ऑप्शन है। उसके साथ ही अभिषेक शर्मा भी तीसरे विकल्प के लिए मौजूद है। बाकी कप्तान और कोच के ऊपर है कि वो किससे ओपन करवाना चाहेंगे।
वहीं, एशिया कप स्क्वॉड में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जगह मिली है। गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के हाथों में रहेगी। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को स्क्वॉड में जगह मिली है।
ग्रुप ए में भारत-पाक
एशिया कप 2025 में आठ टिमें भाग लेंगी, जिसमें चार टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। इसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हॉन्ग कॉन्ग, बांग्लादेश, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात(UAE) का नाम शामिल है। भारत और पाकिस्तान दोनों ग्रुप ए में हैं। इसके साथ ही ग्रुप ए में यूएई और ओमान की टीम है। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग को रखा गया है।
इन टीमों के बीच होगा पहला मैच
टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को होगी और पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होगा। एशिया कप इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी और दुबई शहर में होगा। वहीं, भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से होगा। भारत का दूसरा मैच 14 सितंबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा।
-Shraddha Mishra