योगी की तारीफ विधायक पूजा पाल को पड़ा भारी, सपा ने पार्टी से किया निष्कासित, पढ़िए इनसाइड स्टोरी

सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना सपा विधायक पूजा पाल को भारी पड़ गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कौशांबी की चायल से विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है।

14 August 2025

और पढ़े

  1. PM Modi in Japan: सीमा पर शांति, कैलाश यात्रा बहाल और रिश्तों में नई ऊर्जा, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बैठक में बोले पीएम मोदी
  2. ट्रंप की नोबेल मांग और मोदी का इनकार, भारत-अमेरिका रिश्तों में बढ़ा तनाव
  3. जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, उमर अब्दुल्ला ने बुलाई बैठक बादल फटने और बाढ़ की समीक्षा की
  4. भारत-चीन संबंधों में नई शुरुआत? पीएम मोदी पहुंचे तियानजिन, SCO समिट में करेंगे शिरकत
  5. “पीएम मोदी का जापान दौरा: ऐतिहासिक निवेश, 150 समझौते और रिश्तों में नई गहराई, अब चीन की ओर रवाना”
  6. जम्मू –कश्मीर के रियासी में लैंडस्लाइड, 7शव बरामद, रामबन में बादल फटा, 3 की मौत
  7. PM Modi in Japan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जापान का साझा संकल्प, यूक्रेन और गाज़ा संकट पर भी चर्चा
  8. प्रधानमंत्री मोदी का बुलेट ट्रेन ऐलान, भारत-जापान साझेदारी से बनेगा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क
  9. वैश्विक चुनौतियों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने किया राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का आह्वान
  10. “टोक्यो में पीएम मोदी बोले- भारत निवेश का सबसे भरोसेमंद ठिकाना, जापान साझेदारी का अहम स्तंभ”
  11. “दिल्ली में झमाझम बारिश, मानसून सक्रिय जारी, सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम”
  12. उत्तराखंड के चमोली में फिर बादल फटा, केदारघाटी और रुद्रप्रयाग में स्थिति गंभीर, प्रशासन सक्रिय
  13. Zurich Diamond League: नीरज चोपड़ा दूसरा गोल्ड जीतने से चूके, जर्मनी के जूलियन वेबर रहे पहले स्थान पर
  14. पीएम मोदी जापान के टोक्यो पहुंचे, एयरपोर्ट पर स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया जोरदार स्वागत
  15. लगातार बारिश और भूस्खलन से जूझ रहा जम्मू-कश्मीर, मुख्यमंत्री ने की आपात बैठक

यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना सपा विधायक पूजा पाल को भारी पड़ गया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कौशांबी की चायल से विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सपा ने इससे पहले भी पूजा पाल को मौका दिया था जब उन्होंने पार्टी से बगावत करके राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। हालांकि पार्टी ने पूजा पाल की दूसरी 'गलती' को माफ ना करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में पूजा पाल ने सीएम योगी की तारिफ करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ने ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों मिट्टी मिलाया है। आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देखता है। 'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया। जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।

साल 2005 में हुई थी पति की हत्या

बता दें कि पूजा पाल के पति पूर्व विधायक राजू पाल की साल 2005 में प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में हत्या कर दी गई थी। माफिया अतीक अहमद और उनके लोगों पर राजू पाल की हत्या का आरोप लगा था। जानकारी के अनुसार इस हत्या के पीछे चुनावी रंजिश थी। दरअसल, राजू पाल ने 2004 में अतीक के भाई अशरफ को चुनाव में हराया था। उनकी हत्या के पीछे यही कारण बताया जाता है।

पूजा पाल पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

अखिलेश यादव के हस्ताक्षर से गुरुवार को पूजा पाल को संबोधित निष्कासन पत्र दिया गया। इस पत्र में लिखा है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हुईं। इसे लेकर आपको सचेत किया गया। इसके बाद भी गतिविधियां बंद नहीं हुईं। इसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी और गंभीर अनुशासनहीनता है।

पत्र में आगे लिखा गया था कि आपको समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। इसके साथ ही आपको समाजवादी पार्टी के सभी पदों से भी हटाया जाता है। यह भी लिखा है कि आप पार्टी के किसी कार्यक्रम या बैठक आदि में भाग नहीं लेंगी और न ही आपको बुलाया जाएगा।

पहले भी दिया गया था मौका

बता दें कि राज्यसभा चुनाव में पूजा पाल समेत सपा के आठ विधायकों ने पार्टी से बगावत करके भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी। इन आठ बागी बिधायकों में से सपा ने चार विधायकों को पिछले दिनों ही पार्टी से निकाल दिया था। केवल चार विधायकों को निष्काषित किए जाने को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल पूछे गए थे तो उन्होंने कहा था कि बाकि विधायकों को सुधरने का मौका दिया गया है।

-Shraddha Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X