
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त Hype है. एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म की टक्कर रजनीकांत की कुली से आज हो रही है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से Buzz है और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद लोगों के रिएक्शन आ रहे है। तो अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पढ़ें सोशल मीडिया रिव्यू।
बताए आपको फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वॉर 2 को वन वर्ड रिव्यू देते हुए निराशाजनक कहा है। उन्होंने फिल्म को ⭐½ रेटिंग दी है। तरण आदर्श ने इसे Yrfspyuniverse की सबसे कमज़ोर फिल्म कहा है। उन्होंने लिखा है- स्टार पावर, स्केल, स्टाइल, स्टंट तो हैं – लेकिन आत्मा की कमी है. लेखन ही सबसे बड़ा दोषी है. Hrithikroshan और NTR भी इस शाही झमेले को नहीं बचा सकते!
वहीं एक यूजर ने ट्विटर रिएक्शन दिया है, 'मैं स्पीचलेस हूं। क्या फिल्म है वॉर 2, फुल एक्शन से भरी हुई एंड तक। ऋतिक रोशन से नजर ही नहीं हटी और जूनियर NTR को देखकर काफी मजा आया। वहीं एक ने लिखा, 'मुझे काफी कुछ कहना है, लेकिन Spoilers नहीं देना चाहती हूं। यह यश राज फिल्म्स की बेस्ट स्पाई यूनिवर्स फिल्म है जिसमें नॉन स्टॉप एक्शन है।
वॉर 2, YRF के Spy यूनिवर्स की छठी फिल्म है। ये सिद्धार्थ आनंद की वॉर (2019) का सीक्वल है जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कई करोड़ो रुपये की भारी कमाई की थी और उस समय फिल्म ने 53.35 करोड़ रुपये की बड़ी ओपनिंग का जश्न भी मनाया था।