War 2 First Review: HIT है या FLOP? आ गया ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' का रिव्यू, जानिए दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

वॉर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मिश्रित रिएक्शन हैं—तरण आदर्श ने ⭐½ रेटिंग दी और इसे YRF Spy Universe की सबसे कमजोर फिल्म बताया, जबकि कुछ यूजर्स ने इसे फुल एक्शन और मज़ेदार बताया। यह वॉर (2019) का सीक्वल है।

14 August 2025

और पढ़े

  1. अमाल मलिक के कमेंट पर भड़के नगमा के भाई, कहा 'ये बात बिल्कुल सही नहीं है'
  2. बिग बॉस में शुरू हुआ कैप्टेंसी का घमासान, घरवालों के बीच बंटी रणनीतियां और बढ़ी टेंशन
  3. 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर रिलीज आज, अक्षय ओबेरॉय ने बताई ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग
  4. Bigg Boss 19 में कुनिका से बदतमीजी पर भड़कीं गौहर खान, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
  5. 'परम सुंदरी' की एडवांस बुकिंग नें छुआ आसमान, कितनी होगी फिल्म कि कमाई?
  6. "टीवी कपल तेजरण ने घर बप्पा का भव्य स्वागत किया, श्रद्धा और उत्साह से मनाया गणेश चतुर्थी"
  7. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर टूटा कानूनी पहाड़, राजस्थान में दर्ज हुई FIR
  8. बिग बॉस 19 का पहला दिन और पहला एलिमिनेशन टास्क, बैसल अली और कोनेखा सदानंद कि 'ऑमलेट' पर बहस
  9. बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट का किया स्वागत, जानें सभी के बारे में
  10. ‘वो आ रही है...’ दो साल के लंबे इंतजार के बाद Naagin-7 का टीजर एकता कपूर ने किया ड्रॉप, फैंस हुए एक्साइटेड
  11. बिग बॉस 19 का देहाती अंदाज, देखें घर के अंदर की पहली झलक और थीम डिटेल्स
  12. Bigg Boss 19: 24 अगस्त से शुरू होगा सलमान खान का धमाल शो, प्रोमो में नजर आए ये 4 चर्चित चेहरे!
  13. Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ घरवालों की सरकार, जानिए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट और वाइल्डकार्ड एंट्री के नाम
  14. पंजाबी मनोरंजन जगत को झटका, मशहूर कलाकार का निधन
  15. पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी, पैर में लगी गोली

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त Hype है. एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म की टक्कर रजनीकांत की कुली से आज हो रही है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से Buzz है और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के बाद लोगों के रिएक्शन आ रहे है। तो अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पढ़ें सोशल मीडिया रिव्यू।

बताए आपको फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वॉर 2 को वन वर्ड रिव्यू देते हुए निराशाजनक कहा है। उन्होंने फिल्म को ⭐½ रेटिंग दी है। तरण आदर्श ने इसे Yrfspyuniverse की सबसे कमज़ोर फिल्म कहा है। उन्होंने लिखा है- स्टार पावर, स्केल, स्टाइल, स्टंट तो हैं – लेकिन आत्मा की कमी है. लेखन ही सबसे बड़ा दोषी है. Hrithikroshan और NTR भी इस शाही झमेले को नहीं बचा सकते!

वहीं एक यूजर ने ट्विटर रिएक्शन दिया है, 'मैं स्पीचलेस हूं। क्या फिल्म है वॉर 2, फुल एक्शन से भरी हुई एंड तक। ऋतिक रोशन से नजर ही नहीं हटी और जूनियर NTR को देखकर काफी मजा आया। वहीं एक ने लिखा, 'मुझे काफी कुछ कहना है, लेकिन Spoilers नहीं देना चाहती हूं। यह यश राज फिल्म्स की बेस्ट स्पाई यूनिवर्स फिल्म है जिसमें नॉन स्टॉप एक्शन है।

 वॉर 2, YRF के Spy यूनिवर्स की छठी फिल्म है। ये सिद्धार्थ आनंद की वॉर (2019) का सीक्वल है जिसने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कई करोड़ो रुपये की भारी कमाई की थी और उस समय फिल्म ने 53.35 करोड़ रुपये की बड़ी ओपनिंग का जश्न भी मनाया था।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X