
यूपी के विधानमंडल मानसून सत्र में सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा- विपक्ष जो पीडीए फॉर्मूले को लेकर सवाल उठा रहा है, वह केवल राजनीतिक लाभ के लिए कर रहा है, विकास और जनता की भलाई की नहीं। CM Yogi ने पीडीए की नई परिभाषा परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी बताई। सीएम योगी ने विपक्ष पर जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए कहा- ‘इनकी सोच कुएं के मेंढक जैसी’ इनका लक्ष्य सीमित है ये केवल अपने परिवार तक सीमित हैं, इन्हें केवल अपने परिवार का ही विकास करना आता है. जबकि हमारी सरकार का विजन भारत को पूरी तरह से विकास बनाने का है।
“CM योगी ने सपा पर साधा निशाना कहा: यूपी में अब कानून का राज कायम”
सीएम योगी ने विपक्ष पर आगे जोरदार जुबानी प्रहार करते हुए कहा- पहले योजनाएं थीं, लेकिन उन्हें लागू करने की इच्छाशक्ति नहीं थी”. पहले योजनाओं में भाई-भतीजावाद हावी था”। वर्ष 2017 तक सपा सरकार में अराजकता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम है”।
यूपी के लिए सीएम योगी ने कहीं ये बड़ी बातें
सीएम योगी ने कहा देश के विकास के लिए सभी राज्यों की अहम भूमिका होनी चाहिए हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है. खासकर UP के विकास से देश की होगी तरक्की होने की संभावनाएं हैं। हमारा लक्ष्य सबका समान और बिना भेदभाव विकास करना है और पीएम मोदी के विजन से भारत की विकास यात्रा को मजबूती मिली है। अब यूपी बीमारू नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर राज्य बन रहा है”।
Written By-Anjali Mishra