.png)
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में अब तक सामने आई बातों में बड़ा झोल नजर आ रहा है। पुलिस जांच में कहा गया था कि राधिका का पिता दीपक यादव उसके टेनिस एकेडमी चलाए जाने से खुश नहीं था। जिसके चलते दीपक ने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने को कहा था, लेकिन उसने इंकार कर दिया था। इसे के चलते दीपक ने उसकी हत्या कर दी।
ये वजह आई थी सामने
दीपक यादव ने भी गांव वालों के तानों को हत्या की वजह बताया है। हालांकि, अब पुलिस को आरोपी की कहानी पर शक हो रहा है। शुरूआती जांच में पुलिस ने कहा था कि आरोपी दीपक चाहता था कि राधिका अपनी टेनिस एकेडमी बंद कर दे, लेकिन जब उसकी बेटी ने उसकी बात नहीं मानी तो दीपक ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस जांच में एक और थ्योरी सामने आई थी। बताया जा रहा है कि दीपक को उसके गांव के लोग बेटी के पैसे पर जीने वाला बोलकर ताना मारते थे। इसके साथ ही गांव वालों ने दीपक को कहा था कि वह एक अच्छा पिता नहीं है, क्योंकि उसकी बेटी मनमर्जी करती है।
दीपक ने राधिका को दिलाई थी बेहतर ट्रेनिंग
आगे की जांच में पता चला कि दीपक ने बेटी के करियर के लिए ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। उसने राधिका को बचपन से ही टेनिस स्टार बनवाने के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग दी थी। दीपक ने राधिका को महंगे टेनिस रैकेट, स्पोर्ट्स गियर और विदेश में ट्रेनिंग तक दिलवाई थी।
इसके साथ ही जांच में सामने आया है कि दीपक यादव के पास पैसे की कोई कमी नही थी। उसकी सालाना आमदनी लाखों में थी। जानकारी के अनुसार वो ब्रोकर बिजनेस और किराए से महीने में लाखों रुपये कमाता था। ऐसे में वो अपनी बेटी की इस वजाहों के हत्या क्यों करेगा।
-Shraddha Mishra