.png)
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई कार्रवाई "ऑपरेशन सिंदूर" के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने बयान दिया है। अजीत डोभाल ने IIT मद्रास में अपने संबोधन के दौरान कहा कि विदेशी मीडिया ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठी खबरें फैलाई।
उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके साथ ही सबूत मांगते हुए कहा कि मुझे एक तस्वीर भी दिखा दीजिए, जिससे साबित हो कि भारत को इस दौरान नुकसान पहुंचा हो। देश को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
देश की टेक्नोलॉजी पर नाज
अजीत डोभाल ने देश की टेक्नोलॉजी को लेकर कहा कि टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्वपूर्ण होता है। हमें ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है, हमें गर्व है कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया।
उन्होंने बताया कि हमने सीमापार 9 पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर हमला करने का फैसला किया था। इनमें सीमावर्ती इलाकों का एक भी ठिकाना नहीं था। हमने आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना लगाकर लगाते हुए उन्हें नेस्तानाबूद किया।
"एक गिलास भी नहीं टूटा"
एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन 23 मिनट का था। मुझे एक तस्वीर भी दिखा दीजिए, जिससे साबित हो कि भारत को इस दौरान नुकसान पहुंचा हो। भारत में एक गिलास भी नहीं टूटा।
विदेशी मीडिया पर साधा निशाना
विदेशी मीडिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन लोगों ने कई चीजें कहीं। उन्होंने कुछ चुनिंदा तस्वीरों को आधार बनाकर पाकिस्तान के 13 एअरबेस को लेकर कई बातें कहीं। लेकिन 10 मई से पहले और इसके बाद पाकिस्तान के 13 एअरबेस की सैटलाइट तस्वीरें देखें, सब साफ हो जाएगा।
-Shraddha Mishra