
अभिनेता रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' ने फैंस को पसोपेश में डाल दिया है. वो यह जानने की कोशिश में जुटे हुए हैं, कि रणवीर किस इंसान की रियल लाइफ स्टोरी को पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि वो कोई और नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल हैं जिनके शुरुआती दौर का किरदार निभा रहे हैं.
ये पूरा मामला तब सुर्खियों में आया जब रणवीर सिंह ने अपने जन्मदिन पर फैंस के लिए एक बर्थडे ट्रीट दिया. जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म धुरंधर का ऑफिशियल टीजर शेयर कर हर तरफ तहलका मचा दिया. जिसमें दमदार एक्शन और स्वैग से भरे रणवीर का लुक देखने लायक था. वहीं फिल्म की बाकी कास्ट ने भी अपनी झलक से लोगों का ध्यान खींचा. लेकिन टीजर देखने के बाद फिर वही बात हिट कर रही है कि ये किस शख्श का रोल अदा कर रहे हैं?
धुरंधर किस कैरेक्टर का नाम है
जैसा कि टीजर में बताया गया है कि फिल्म की कहानी रियल लाइफ से प्रेरित है. टीजर में आर माधवन भी दिखाई देते हैं. शुरुआत में उनकी आवाज सुनाई देती है. जिसमें वो पड़ोस में रहने वालों की जिंदगी बिगाड़ने की बात कहते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल का रोल प्ले करेंगे.
सोशल मीडिया पर यह भी वायरल हो रहा है कि रणवीर सिंह अजीत डोवाल के शुरुआती दिनों का किरदार अदा कर रहे हैं जब वे जासूस हुआ करते थे. रणवीर अजीत डोवाल की लाइफ से जुड़ा एक पुराना मिशन पूरा करेंगे. जबकि माधवन इस मिशन की कहानी को आगे लेकर जाएंगे
मेजर मोहित शर्मा के रोल में रणवीर!
वहीं एक धड़े का कहना है कि रणवीर एक अननोन गन मैन का रोल प्ले कर रहे हैं. जो पाकिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर उन्हें अंदर ही अंदर खत्म करता है. फिलहाल ये कहानी मेजर मोहित शर्मा के साहस और स्ट्रगल को बयां करती नजर आती है. जिस पर सस्पेंश अभी बना हुआ है.