.jpg)
ईरान और इजरायल के बीच तनाव कम होने के बाद अब गाजा में भी शांति की उम्मीद दिख रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इजरायल ने गाजा में 60 दिनों के युद्धविराम के लिए सहमति दे दी है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने यह प्रस्ताव नहीं माना, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया, "मेरे प्रतिनिधियों ने आज इजरायली नेताओं से लंबी और सकारात्मक बातचीत की। इजरायल ने 60 दिन के युद्धविराम के लिए जरूरी शर्तों को स्वीकार कर लिया है। इस दौरान हम सभी पक्षों के साथ मिलकर युद्ध को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश करेंगे। कतर और मिस्र के नेता, जो काफी समय से शांति की कोशिशों में लगे हैं, अब इस अंतिम प्रस्ताव को पेश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हमास इस प्रस्ताव को मिडल ईस्ट की भलाई के लिए स्वीकार करेगा, नहीं तो हालात और खराब हो सकते हैं।"
7 जुलाई को नेतन्याहू जाएंगे अमेरिका
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 7 जुलाई को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। 'व्हाइट हाउस' ने पुष्टि की है कि ट्रंप उन्हें मेज़बानी देंगे। इस दौरे में गाजा में शांति, बंधकों की रिहाई और ईरान की गतिविधियों पर चर्चा होगी।
जनवरी 2025 में ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह नेतन्याहू की व्हाइट हाउस की तीसरी यात्रा होगी। ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वे गाजा में जल्द ही युद्धविराम लाने की कोशिश कर रहे हैं। नेतन्याहू की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला किया है। इससे पहले ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने ईरान और इजरायल के बीच भी संघर्ष रोकने में मदद की है।
- YUKTI RAI