
अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए। हालांकि डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पोस्टमार्टम के लिए उनका पार्थिव शरीर कूपर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। शेफाली के निधन की खबर सुनकर पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिला दिया है. फैंस और तमाम सेलेब्स के लिए इस खबर पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है।
शेफाली के निधन से टूटे पति पराग
शेफाली के अचानक निधन के बाद उनके पति पराग तो बिल्कुल टूट गए अस्पताल से लौटते समय उनको जब कैप्चर किया गया तो वे अपने कंपकपाते हाथ से अपनी नम आंखें छुपाते नजर आए.
‘कांटा लगा’ से मिली थी शेफाली को रातों-रात पहचान
बात करे शेफाली के करियर की तो उन्हें फेम साल 2002 में आइकॉनिक म्यूज़िक वीडियो 'कांटा लगा' से मिला मैं उनके डांस ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया. शेफाली का ग्लैर्मर्स लुक, कई जगह टैटू, कमर में बेली बटन, पियर्सिंग ने उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर बना दिया. इस म्यूज़िक वीडियो के फेमस हो जाने के बाद देश में रीमिक्स म्यूजिक के नए युग की शुरुआत हुई।
शेफाली के निधन के बाद वायरल हुआ उनका पुराना इंटरव्यू
शेफाली के निधन के बाद उनका एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वे 15 साल की उम्र से मिर्गी से पीड़ित थीं। उन्होंने बताया था कि पढ़ाई का प्रेशर, तनाव और चिंता के कारण उन्हें दौरे पड़ते थे, जिससे उनका आत्मविश्वास बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
शेफाली की दर्दभरी दास्तान
उन्होंने कहा था, "क्लासरूम में, स्टेज के पीछे या सड़क पर – कभी भी दौरा पड़ सकता था, जिससे मेरा आत्मविश्वास गिरता चला गया।" इसी वजह से वे अपने करियर में कई अवसरों को गंवा बैठीं। उन्होंने बताया था कि 'कांटा लगा' के बाद लोगों को लगा कि वह ज्यादा काम क्यों नहीं कर रहीं, लेकिन मिर्गी की वजह से ही वे नियमित रूप से काम नहीं कर पाती थीं।
जज़्बे से की रिकवरी
शेफाली ने इंटरव्यू में यह भी साझा किया था कि बीते नौ वर्षों से उन्हें कोई दौरा नहीं पड़ा था। उन्होंने अपनी इस रिकवरी का श्रेय मजबूत इमोशनल सपोर्ट सिस्टम और सेल्फ केयर को दिया था। उन्होंने कहा था, "मैं अपने डिप्रेशन, पैनिक अटैक्स और एंग्ज़ायटी को नेचुरल तरीकों और सपोर्ट से मैनेज कर पाई हूं, और मुझे खुद पर गर्व है।"
शेफाली का गुजरात से मुंबई तक का सफर
शेफाली का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। उनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और मां का नाम सुनीता जरीवाला है। साल 2014 में उन्होंने टीवी एक्टर पराग त्यागी से विवाह किया था।
शेफाली की आखिरी पोस्ट बनी अंतिम याद
निधन से महज तीन दिन पहले, शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी छह तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उन्होंने कैप्शन दिया था – "Bling it on baby"। यह पोस्ट अब उनके फैंस के लिए आखिरी याद बन गई है।
Published By-Anjali Mishra