
ईरान-इजराइल के बीच अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।(Iran-Israel Conflict) इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा है कि ईरान को कहा जाएगा कि वह खतरनाक स्तर तक एनरिच किए गए यूरेनियम को लौटा दे. एनरिच यूरेनियम से ही परमाणु बम बनाया जाता है. माना जाता है कि ईरान अपने यूरेनियम को 60 फीसदी तक एनरिच कर चुका था. अगर एनरिचमेंट का ये स्तर 90 फीसदी तक पहुंच जाता तो ईरान परमाणु बम बनाने में सक्षम हो जाता.
इजराइल- अमेरिका की ईरान से एनरिच्ड यूरेनियम लौटाने की मांग
इजराइली रक्षा मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा, "शुरू से ही यह स्पष्ट था कि हमला आसपास के बुनियादी ढांचे को तबाह कर देगा, यह परमाणु सामग्री को खत्म नहीं करेगा. अब अमेरिका-इजरायल संयुक्त रूप से ईरान से कह रहे हैं कि, 'यह सामग्री आपको सौंपनी होगी.' यानी कि ईरान को अपना एनरिच यूरेनियम सौंपना होगा.
गायब यूरेनियम पर इजरायल की चिंता
रक्षा मंत्री काट्ज ने यह भी माना कि इजरायल को इस बात की जानकारी नहीं है कि ईरान ने अपना पूरा एनरिच यूरेनियम कहां छिपा रखा है. इससे यह चिंता और बढ़ गई है कि ईरान कहीं गुप्त रूप से अपनी परमाणु तैयारी तो नहीं कर रहा. रिपोर्ट में बताया गया कि फोर्डो के पास अमेरिकी हमले से पहले ट्रकों की हलचल देखी गई थी, जिससे शक है कि ईरान ने यूरेनियम पहले ही वहां से हटा लिया था. यूरोपीय देशों का यह भी मानना है कि ईरान के पास करीब 408 किलोग्राम हाई-ग्रेड यूरेनियम मौजूद है, जो हथियार बनाने के लिए काफी है और हाल ही में फोर्डो केंद्र में मौजूद नहीं था.
खामेनेई को निशाना बनाने की थी इजरायल की योजना- इजराइली रक्षा मंत्री काट्ज
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि ईरान से हालिया संघर्ष के दौरान इजरायली सेना की योजना ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को मारने की थी. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि युद्ध के दौरान ऐसा कोई अवसर नहीं मिला जिससे इस योजना को अंजाम दिया जा सके.
इजरायल को किसी की इजाजत की जरूरत नहीं
जब काट्ज से पूछा गया कि क्या इस तरह की कार्रवाई के लिए इजरायल ने अमेरिका से अनुमति ली थी, तो उन्होंने साफ कहा कि ऐसे मामलों में इजरायल को किसी की इजाजत की जरूरत नहीं होती. उन्होंने बताया कि खामेनेई को निशाना बनाने का फैसला पहले ही कर लिया गया था, लेकिन जैसे ही वे एक सुरक्षित बंकर में छिप गए, उन्हें ढूंढ पाना मुश्किल हो गया और कार्रवाई नहीं हो सकी.
ईरान का नया गुप्त परमाणु ठिकाना!
वहीं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने दावा किया है कि इजरायल ने नतांज से कुछ ही दूरी पर कुह-ए-कोलांग गज-ला या पिकैक्स माउंटेन की ढलान पर चार सुरंग खोदे हैं. प्रत्येक सुरंग 6 मीटर (20 फीट) चौड़ा और 8 मीटर (26 फीट) ऊंचा है. एक्सपर्ट ने सैटेलाइट इमेज के आधार पर बताया है कि ईरान यहां संभवतः 260 फीट से लेकर 328 फीट की गहराई पर एक न्यूक्लियर रिसर्च फैसिलिटी का निर्माण कर रहा है.