
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इस बार उनका किरदार सिर्फ एंटरटेनिंग नहीं, बल्कि देशभक्ति से भरपूर और Inspiring होगा। सलमान जल्द ही एक ऐसी फिल्म में नजर आएंगे जो भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है। आपको बता दे की फिल्म में सलमान खान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभाएंगे – वही बहादुर अफसर जिन्होंने 2020 की गलवान घाटी झड़प के दौरान 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया और शहीद हो गए। इस किरदार को निभाने के लिए सलमान कोई कसर नहीं छोड़ रहे….
किरदार को निभाने के लिए सलमान ले रहे हैं आर्मी जैसी ट्रेनिंग
साथ ही आपको बता दे की भाईजान इस किरदार को पूरी तरह निभाने के लिए हर दिन 4 घंटे की फिजिकल और आर्मी ट्रेनिंग ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने खंडाला फार्महाउस और गैलेक्सी अपार्टमेंट के जिम को रेनोवेट भी कराया है ताकि ट्रेनिंग में कोई रुकावट न आए। साथ ही आपको बता दे की यह फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की बेस्टसेलिंग किताब ‘India's Most Fearless 3’ पर आधारित है और इसको डायरेक्ट कर रहे हैं अपूर्व लाखिया।
सिकंदर’ के बाद अब देश के लिए लड़ेंगे सलमान
इस फिल्म में खास बात ये है कि सलमान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी चित्रांगदा सिंह, जिन्हें ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है...साथ ही बता दे की फिल्म का लुक जुलाई तक फाइनल हो जाएगा और शूटिंग अगस्त से शुरू होने की संभावना है। युद्ध वाले सीन लद्दाख में शूट किए जाएंगे, ताकि रियल लोकेशन पर फिल्म का असर और गहरा हो। हालांकि सलमान की पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस बार कहानी देशभक्ति की है, किरदार एक शहीद का है और तैयारी बिल्कुल रियल आर्मी ऑफिसर जैसी।
Published By-Anjali Mishra