.jpg)
साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसी बीच खबर आ रही है कि टीजर के कुछ सीन लीक हो गए है। जिसके चलते फिल्म के निर्माताओं ने टीजर को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।
16 जून 2025 को रिलीज होने वाले इस टीजर के कुछ सीन और लगभग 20 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप 13 जून को इंटरनेट पर वायरल हो गया था। जिसे लेकर फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है, 'द राजा साहब' से जुड़ा कोई भी लीक कंटेंट शेयर करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अकाउंट्स को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाएगा।
साथ ही मेकर्स ने फैंस से अपील की है कि वह लीक कंटेंट को न देखें और न ही शेयर करें, ताकि फिल्म का अनुभव सभी के लिए सुरक्षित रहे।
फैंस में भी गुस्सा
वही टीजर के रिलीज से पहले ही उसकी क्लिप वायरल होने से प्रभास के फैंस में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। जहां सोशल मीडिया पर एक नाराज़ फैन ने लिखा की 'फिल्म का मजा बिगाड़ने वालों को सजा मिलनी चाहिए। तो दूसरे फैन ने कहा की 'यह दुखद है। फिल्म को आधिकारिक रूप से ही देखें।
क्या है फिल्म की कहानी
बता दे फिल्म साल के अंत तक बड़े परदे पर रीलिज की जा सकती है। वही बात करे फिल्म की कहानी और कास्ट की तो, द राजा साहब' एक रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी है, जिसे डायरेक्टर मारुति द्वारा डायरेक्ट किया गया है। प्रभास फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक प्रेतवाधित हवेली के रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है।
साथ ही फिल्म में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और संजय दत्त भी नजर आएंगे और बात करें फिल्म में सपोर्टिंग रोल्स की तो जयराम, अनुपम खेर, ब्रह्मानंदम, योगी बाबू और जरीना वहाब भी देखने को मिलेंगे।
वहीं फिल्म में नयनतारा एक स्पेशल डांस नंबर में अपना जलवा बिखेरती दिख सकती हैं।
बता दे फिल्म पहले 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 5 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जा रहा है
फिल्म का बजट 300 से 450 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। 'द राजा साब' को कई भाषा तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
- YUKTI RAI