.png)
अहमदाबाद विमान हादसा – एक ऐसा हादसा, जिसने सभी के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। देश ही नहीं, दुनिया भर के लोग इस घटना से प्रभावित हुए हैं। इस हादसे की तकलीफ हर किसी ने महसूस की है, बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा। बता दें कि बॉलीवुड में हमेशा मजबूत और पॉजिटिव नजर आने वाली एक्ट्रेस मंदिरा बेदी भी इस हादसे के बाद से खुद को टूटता हुआ महसूस कर रही हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, इसमें उन्होंने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बारे में बात करते हुए साफ कहा कि वो इस ट्रॉमा से जूझ रही हैं। इस हादसे के दुख ने उनके काम, उनके बच्चों के साथ बिताए वक्त और उनकी पूरी दिनचर्या पर असर डाला है।
वीडियो में मंदिरा ने कही ये बात
मंदिरा अपनी वीडियो में कहती हैं कि "हादसे के बाद से मेरे दिल पर एक बोझ सा है। ये दर्द हर वक्त मेरे साथ रहता है, ये उदासी दिखती नहीं है, पर वो है। चाहे मैं कुछ भी करूं। मैंने अब फैसला किया है कि इस दर्द को अकेले नहीं सहूंगी। मैं एक काउंसलर से बात करूंगी। अगर आप भी ऐसा कुछ महसूस कर रहे हैं — उदासी, चिंता या असंतुलन — तो जान लीजिए कि आप अकेले नहीं हैं।"
ये वो पल था जब एक मजबूत महिला ने सबके सामने अपने टूटे हुए मन की बात रखी। और यही तो असली हिम्मत होती है – अपनी भावनाओं को स्वीकार करना और उनसे बाहर निकलने के लिए मदद लेना। मंदिरा बेदी अपनी वीडियों के जरिए उन सभी लोगों के लिए एक संदेश लाई हैं जो किसी भी कारण से अपने जीवन से हताश या परेशान हो गए है।
मंदिरा ने अपनी वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन भी शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि, “कुछ बुरी यादें अपने-आप खत्म नहीं होतीं। हमें उन्हें दूसरों के साथ शेयर करने की जरूरत होती है। मैं यही कर रही हूं। अगर आप भी बोझ महसूस कर रहे हैं, तो इसे अपनाएं।”
मंदिरा का ये संदेश केवल एक पोस्ट ही नहीं, बल्कि हर उस इंसान के लिए एक पुरार है जो अपने दर्द को अकेले सहते हैं। एक्ट्रेस की यह पोस्ट लाखों लोगों के लिए मिसाल है कि अगर आप किसी दर्द, डर या चिंता से गुजर रहे हैं तो खुद से मत लड़िए, अकेले मत रहिए। ऐसे हालातों में किसी से बात कीजिए, चाहे वो दोस्त हो, परिवार हो या कोई प्रोफेशनल।
-Shraddha Mishra