
RJD प्रमुख लालू यादव के साले साधु यादव ने तेज प्रताप यादव पर की गई कार्रवाई को सही बताया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने का जो फैसला लिया, वो सही है, क्योंकि वही इसके लायक हैं।
साधु यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तेज प्रताप की शादी में वे नहीं जाना चाहते थे, लेकिन मीसा भारती के कहने पर गए। शादी के बाद जो भी हुआ, उस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने परिवार में बाहरी लोगों की एंट्री पर भी सवाल उठाया है। साधु यादव का कहना था कि लालू परिवार में कौन-कौन नए लोग आ गए हैं, क्या कर रहे हैं, ये सब नहीं पता। ऐश्वर्या राय के साथ तेज प्रताप की शादी भी बिना सोच-समझ के कराई गई।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग आकर सब कुछ खराब कर देते हैं। न परिवार से सलाह ली गई, न सही फैसला किया गया। अनुष्का यादव के परिवार को लेकर सवाल पूछे जाने पर साधु यादव ने कहा, 'मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता।'
नए लोग उठा रहे पार्टी का फायदा
साधु यादव ने साफ कहा कि पार्टी में जिसे भी शामिल किया जाएगा, वो परिवार का हिस्सा बन जाएगा, ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी को बनाने में जिन लोगों ने मेहनत की, वो आज किनारे हो गए हैं और जो नए लोग आए हैं, वही पार्टी का फायदा उठा रहे हैं।
अनुष्का यादव की तबीयत ठीक नहीं
उधर, अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने कहा कि उनकी बहन की तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव को अपनी बात सोशल मीडिया पर रखनी पड़ती है, क्योंकि परिवार में उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। आकाश ने यह भी कहा कि तेज प्रताप के पोस्ट डिलीट करवा दिए जाते हैं और उन्होंने इस बारे में खुद लालू यादव से बात की थी, लेकिन लालू यादव ने सिर्फ इतना कहा कि "मैं बाद में बात करूंगा।"
- YUKTI RAI

.jpg)






.jpg)