
बिहार में साल के आखिर में चुनाव है और सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं, टीएनपी न्यूज़ भी लगातार एक-एक करके हर प्रमंडल के सर्वे से रूबरू करवा रहा है। आज बात करेंगे पटना प्रमंडल की जिसके अंतर्गत 6 जिलों की 43 विधानसभा सीटों में 5,217 लोगों के बीच पहुंचकर ये सर्वे किया जिस दौरान लोगों से उनकी आगामी मुख्यमंत्री को लेकर पसंद के बारे में जाना गया।
पटना जिले का स्पेशल सर्वे
पटना जिला में 14 विधानसभा सीटों पर सैंपल साइज 1,700 का लिया गया, जिसमें 34 प्रतिशत लोगों ने माना है कि तेजस्वी यादव उनकी पहली पसंद है, नीतीश कुमार को 16 प्रतिशत लोगों ने, सम्राट चौधरी को 12 प्रतिशत, प्रशांत किशोर और चिराग पासवान को 10 प्रतिशत, राजेश कुमार को 2 प्रतिशत, जीतन राम मांझी को 3 प्रतिशत, पप्पू यादव को 6 प्रतिशत और 7 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो तटस्थ थे।
अखिरकार, नालंदा में लगी नीतिश कि लॉटरी
जिला नालंदा की सात विधानसभा सीटों पर 650 का सैंपल साइज था जिसमें, नीतीश कुमार को 34 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया, तेजस्वी यादव को 21 प्रतिशत, सम्राट चौधरी को 9 प्रतिशत, प्रशांत किशोर को 12 प्रतिशत, चिराग पासवान को 5 प्रतिशत, राजेश कुमार को 3 प्रतिशत, जीतन राम मांझी को भी 5 प्रतिशत, पप्पू यादव को 3 प्रतिशत और 8 प्रतिशत लोगों ने अपनी राय स्पष्ट नहीं किया।
भोजपुर में सात सीटों पर जनता कि पसंद
जिला भोजपुर में सात विधानसभा सीटों पर सैंपल साइज 965 का था, जिसमें तेजस्वी यादव को 37 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है, नीतीश कुमार को 18 प्रतिशत, सम्राट चौधरी को 7 प्रतिशत, प्रशांत किशोर को 14 प्रतिशत, चिराग पासवान को 7 प्रतिशत, राजेश कुमार को 4 प्रतिशत, जीतन राम मांझी को 3 प्रतिशत, पप्पू यादव को 4 प्रतिशत जबकि 6 प्रतिशत ने अपनी राय सार्वजनिक नहीं किया।
Published By: Tulsi Tiwari