
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर अपने बयान से सियासी हलचल मचा दी है। ऐश्वर्या ने खुलकर कहा कि उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई और अब उन्हें मीडिया से ही सब कुछ पता चल रहा है।
ऐश्वर्या ने क्या कहा
ऐश्वर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सब कुछ सबके सामने है। मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब सबको पहले से पता था, तो मेरी शादी क्यों कराई गई? मुझे क्यों मारा गया? अब इनका सामाजिक न्याय कहां चला गया?"
आगे उन्होंने कहा कि परिवार के सभी लोग एक साथ मिले हुए हैं और कोई अलग नहीं है। ऐश्वर्या का आरोप है कि चुनाव के समय इस मामले को दिखावा बनाया जा रहा है।
बेटों की गलतियों को क्यू छुपाया
ऐश्वर्या ने साथ में यह भी कहा कि, "अब कोर्ट में ही बात होगी। बेटों की गलतियों को छुपाने के लिए सारा दोष लड़की पर डाल दिया जाता है। इन्होंने मेरे लिए क्या किया? अब वो खुद बताएं कि मेरा क्या होगा?"
बता दे जब ऐश्वर्या से तेज प्रताप की कथित दोस्त अनुष्का के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
2018 में हुई थी तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी
तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन जल्द ही उनके रिश्ते में खटास आ गई और मामला कोर्ट तक पहुंचा गया था। अब एक बार फिर ऐश्वर्या और तेज प्रताप चर्चा का विषय बने हुए है। ऐश्वर्या के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या होगा।
- YUKTI RAI