ड्रैगन ने दिखाया असली चेहरा, बना पहलगाम गुनहगारों की ढाल, UN में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी पर भारत हुआ आक्रामक

भारत ने पहलगाम हमले के बाद TRF और इससे जुड़े पांच पाकिस्तानी आतंकियों को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की। हालांकि, चीन ने...

26 May 2025

और पढ़े

  1. अमेरिका के कोलोराडो की घटना पर थरूर ने जताई चिंता, आतंकवाद पर विदेश मंत्री मार्को के बयान से सहमत
  2. अमेरिका की संघीय अपील अदालत का बड़ा फैसला: ट्रंप को टैरिफ वसूली की इजाजत
  3. आतंक के मुद्दे पर भारत को मिला पनामा का साथ, विदेश मंत्री आचा ने कहा आतंकवादियों के पनाहगाह वाले देश की हो निंदा
  4. रूस ने यूक्रेन पर बरपाया कहर, 367 ड्रोन और मिसाइलों से मचाई भीषण तबाही, जेलेंस्की ने ट्रंप पर लगाया बड़ा आरोप
  5. व्हाइट हाउस में फिर बवाल! दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से भिड़े ट्रंप, लगाया श्वेत लोगों के 'नरसंहार' का आरोप
  6. अमेरिका में भीषण गोलीबारी, वाशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के बाहर 2 इजराइली नागरिकों की हत्या
  7. गाजा के साथ संघर्ष विराम पर तैयार हुए इजरायली PM नेतन्याहू, हमास के सामने रखी ये शर्तें
  8. आतंकी आमिर हमजा बुरी तरह जख्मी होने के बाद अस्पताल में भर्ती, लश्कर-ए-तैयबा से है ये तगड़ा कनेक्शन
  9. ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह करने की तैयारी में इजरायल! अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को मिला इनपुट
  10. Global Trade war: दुनिया में ट्रेड वॉर की जंग शुरू, जानी-मानी फाइनेंशियल कंपनी जेपी मॉर्गन का दावा
  11. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर की चपेट में, ट्रंप समेत दुनियाभर के नेताओं ने जताई चिंता
  12. बांग्लादेशी अभिनेत्री नुसरत फारिया ढाका में गिरफ्तार, सरकार विरोधी प्रदर्शनों से जुड़ी हत्या के प्रयास में हुई गिरफ्तारी
  13. पाक PM का कबूलनामा! नूर खान एयरबेस पर भारत की मिसाइलों ने मचाई थी तबाही
  14. भारत मोड़ देगा PAK जा रहे पानी का रुख ! नए प्रोजेक्ट को लेकर पाकिस्तान बेचैन
  15. पाक के भिखमंगे बने दुनिया के लिए सिरदर्द, जानें क्यों हो रहे पाकिस्तानी विदेश से बेदखल

2 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान-समर्थित आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है ।

चीन की भूमिका और संयुक्त राष्ट्र में अड़चन

भारत ने हमले के बाद TRF और इससे जुड़े पांच पाकिस्तानी आतंकियों को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की मांग की। हालांकि, चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अपने वीटो अधिकार का उपयोग कर इस प्रक्रिया को रोक दिया। चीन ने पहले भी मसूद अजहर जैसे आतंकियों के खिलाफ भारत की कोशिशों को बाधित किया है । इस बार भी, UNSC के बयान में "भारत सरकार" के साथ सहयोग की बजाय "सभी संबंधित प्राधिकरणों" के साथ सहयोग की बात कही गई, जिससे बयान की तीव्रता कम हो गई ।

पाकिस्तान और चीन की संयुक्त रणनीति

पाकिस्तान ने हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए एक "निष्पक्ष" जांच की मांग की, जिसे चीन और मलेशिया का समर्थन मिला । भारत ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया, इसे आतंकियों को बचाने की कोशिश बताया ।

भारत की प्रतिक्रिया: ऑपरेशन सिंदूर

हमले के जवाब में, भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस हमले को "मूल उकसावे" की संज्ञा दी और कहा कि भारत की कार्रवाई आत्मरक्षा में थी ।

चीन का पाकिस्तान के साथ खड़ा होना और UNSC में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को रोकना भारत के लिए चिंता का विषय है। यह घटना भारत-चीन-पाकिस्तान के त्रिकोणीय संबंधों में बढ़ते तनाव को दर्शाती है और वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

Published By-Anjali Mishra 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X