IPL खेलने के सवाल पर धोनी का कैसा सस्पेंस, सन्यास नहीं लेंगे फिर क्या करेंगे?

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा,“मेरे पास फैसला करने के लिए करीब 4 से 5 महीने हैं...

25 May 2025

और पढ़े

  1. IPL- PBKS vs MI : पंजाब के शेरों ने मुंबई को हराकर फाइनल में मारी एंट्री, अय्यर ने खेली धमाकेदार पारी
  2. Punjab Kings vs Mumbai Indians : का महामुकाबला आज, बारिश की वजह से मैच में देरी, करो या मरो की जंग में क्या होगा!
  3. IPL-MIvsGT: मुंबई के तूफान में गुजरात टाइंट्स हो गई धराशायी, रोहित और बुमराह ने मचाया कहर
  4. IPL Update- RCB vs LSG: बेंगलुरू ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर-1 में बनाई जगह
  5. कमेंटेटर के बाद भविष्यवक्ता बने नवजोत सिंह सिद्धू, IPL 2025 के विनर को लेकर की भविष्यवाणी
  6. “कोहली के रंग में रंगेगा एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, फैंस सफेद जर्सी में देंगे किंग को ट्रिब्यूट!"
  7. भारत-पाक के बीच सीजफायर के बाद फिर शुरू हो रहा IPL, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल
  8. टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के ऐलान के बाद प्रेमानंद से मिलने पहुंचे विराट और अनुष्का
  9. Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस बोले- King Forever
  10. IPL 2025 : सीजफायर के बाद आईपीएल के ल‍िए खुले मैदान, BCCI जल्द जारी कर सकता है नया शेड्यूल
  11. वैभव की क्रिकेट यात्रा: संघर्ष से सफलता तक, 14 की उम्र और IPL में तूफानी शतक, जानिए बुलंद हौंसले की कहानी
  12. बिहार के छोटे गांव से निकलकर वैभव सूर्यवंशी ने IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया, इलाके में जश्न का माहौल
  13. IPL 2025 Updates : RCB ने DC को 6 विकेट से हराया, कोहली-राहुल के बीच पहले बहस, फिर हंसी-मजाक बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
  14. Gautam Gambhir Death Threat: गौतम गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा, 'जान से मारने की धमकी' मामले में नया मोड़
  15. BCCI ने जारी किया नया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट, 34 खिलाड़ियों को मिली जगह- देखें पूरी लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले गए आखिरी लीग मुकाबले के बाद सबकी नजरें एमएस धोनी पर थीं। फैंस ये जानना चाहते थे कि क्या ये धोनी का आखिरी IPL सीजन था या वे अगले साल भी खेलते नजर आएंगे। हालांकि, धोनी ने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों में बताया कि अभी उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है।

शरीर और टीम की ज़रूरत पर लेंगे फैसला

मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा,“मेरे पास फैसला करने के लिए करीब 4 से 5 महीने हैं। कोई जल्दी नहीं है। हर साल शरीर को फिट रखना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो जाता है। अब शरीर को तैयार करने में 50% ज्यादा मेहनत लगती है।”

उन्होंने ये भी कहा कि यह सिर्फ प्रदर्शन पर आधारित फैसला नहीं हो सकता है, “अगर खिलाड़ी सिर्फ प्रदर्शन देखकर रिटायर हो जाएं, तो बहुत से खिलाड़ी 22 साल की उम्र में ही क्रिकेट छोड़ देंगे। असली बात यह है कि आपके अंदर खेलने की भूख है या नहीं, आप टीम को क्या योगदान दे सकते हैं और क्या टीम को वाकई आपकी जरूरत है।”

2-3 महिनों का लेंगे ब्रेक, लौटेंगे रांची

धोनी ने बताया कि फिलहाल वो क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लेंगे और अपने घर रांची लौटेंगे। “मैं अब रांची जाऊंगा। बहुत समय से घर नहीं गया हूं। कुछ बाइक राइड्स करूंगा, थोड़ा रिलैक्स करूंगा और फिर 2-3 महीनों बाद सोचूंगा कि आगे क्या करना है।”

ना अलविदा, ना वापसी का वादा

धोनी ने क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया है इस तरह की कोई बात नहीं कही है उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए यह कहा कि, “मैं ये नहीं कह रहा कि मैं अब पूरी तरह खत्म हो गया हूं, और ये भी नहीं कह रहा कि मैं जरूर लौटूंगा। मेरे पास समय है, और सोच-समझकर ही कोई निर्णय लूंगा।”

क्या संकेत दे गए एमएस धोनी

धोनी के इस बयान से एक बात तो साफ है की उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला अभी नहीं लिया है। न उन्होंने अलविदा कहा और न ही वापसी का वादा किया है। ऐसे में फैंस के बीच एक उम्मीद जरूर बाकी रह गई है कि शायद अगला सीजन भी धोनी IPL खोलते नजर आ सकते है।

बता दे कि सोशल मीडिया धोनी के इस बयान के बाद फैंस के रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं। उनके फैंस उन्हें एक और सीजन देखने की उम्मीद कर रहे हैं, तो कुछ ने इस बात को भावनात्मक विदाई का शुरुआत माना है। 

- YUKTI RAI 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X