
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से आज उनसे अपने-अपने राज्यों में सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उनकी शीघ्र पाकिस्तान वापसी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा। आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुए जिसमें कई अन्य निर्णय भी लिए गए।
पाकिस्तान पर शिकंजा
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान पर शिकंजा कस रही है। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1960 के सिंधु जल संधि पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है। इस संधि को लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल होंगे।
एक्शन मोड में सरकार
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से केंद्र सरकार एक्शन मोड में दिख रही है। पाकिस्तान पर जहां तमाम तरह के बैन लगाए जा चुके हैं वहीं इस बात की संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि सरकार अभी कोई बड़ा एक्शन भी ले सकती है। इस आतंकी घटना में शामिल हर एक शख्स पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसियों ने आज घटना में लोकल आतंकी आदिल थोकर का अनंतनाग के बिजबेहरा में स्थित घर ध्वस्त कर दिया।
टेशन में पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, भारत की ओर से सख्त ऐक्शन के बाद से पाक में हलचल मची हुई है और उन्हें ये डर सताने लगा है कि भारत हमला कर सकता है इसलिए पाकिस्तान सरकार एक्टिव मोड में आ गई है और भारत से लगने वाले LOC बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है साथ ही सैनिकों को बंकर के अंदर से निगरानी करने का आदेश दिया है।
- TNP NEWS

.jpg)






.jpg)