
जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकि हमले को लेकर लोंगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को देश के हर कोने में प्रदर्शन देखे जा रहे हैं, जगह-जगह लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला। दिल्ली में पाकिस्तानी दुतावास के सामने करीब तीन सौ लोगों ने जमकर प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया।
पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में लगातार प्रदर्शन
विरोध के बीच, पुलिस ने दुतावास के आसपास लगे बैरिकेड भी हटा दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को 'दिल्ली बंद' का एलान किया गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में लगातार प्रदर्शन भी हो रहें हैं।
आतंकी हमले के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन
कई जिलों में कांग्रेस, भाजपा, विद्यार्थी परिषद, एआइएसएफ, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के समवैचारिक संगठन संतों की अगुवाई में 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन होगा। विहिप व बजरंग दल ने देश के सभी प्रखंड और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी संत समाज आतंकवाद के विरुद्ध प्रदर्शन करेगा। इस दौरान चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, चावड़ी बाजार, सदर बाजार व कश्मीरी गेट समेत 700 से अधिक बाजार बंद रहेंगे। एकल अभियान से जुड़े दो लाख गांवों में एक ही समय सुबह नौ से 11 बजे के बीच प्रदर्शन किया जाएगा।
Published By: Tulsi Tiwari