जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, भारत की ओर से सख्त ऐक्शन के बाद से पाक में हलचल मची हुई है और उन्हें ये डर सताने लगा है कि भारत हमला कर सकता है इसलिए पाकिस्तान सरकार एक्टिव मोड में आ गई है और भारत से लगने वाले LOC बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है साथ ही सैनिकों को बंकर के अंदर से निगरानी करने का आदेश दिया है।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक की सेनाएं अलर्ट मोड पर
सूत्रों के हवाले बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना की 10वीं कोर,जिसका मुख्यालय रावलपिंडी और सियालकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। भारत में भी सेनाएं पूरी तरह से अलर्ट हैं। वहीं केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर देश के विभिन्न राजनीतिक दलों की राय जानने के लिए गुरूवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लेकर इस हमले की कड़ी निंदा की।
सर्वदलीय बैठक में नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की
रक्षा मंत्री की इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजजू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के साथ ही विभिन्न दलों के कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। सभी नेतओं ने एक स्वर में पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को लेकर कड़ी निंदा की। वहीं राजनाथ सिंह ने सभी दलों के नेताओं को विश्वास दिया है कि सरकार कश्मीर में शांति बहाली के लिए सभी जरूरी उपाय करेगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने सरकार को विश्वास दिलाया है कि वह जो भी कदम उठाएगी, विपक्षी दल उनके साथ खड़े होंगे।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई
इजराइल समेत विश्व के कई प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और भारतीय धरती पर हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कड़ी निंदा करते हुए एकजुटता दिखाते हुए पीएम मोदी को विश्वास दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में वो भारत के साथ खड़े हैं।
Published By- Anjali Mishra

.jpg)






.jpg)