.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकियों को चेतावनी दी और बिना नाम लिए पाकिस्तान को भी सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि देश की आत्मा पर किया गया है, और इसके पीछे शामिल लोगों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।
देश की आत्मा पर हमला हुआ है
पीएम मोदी ने कहा, "जिन्होंने यह हमला किया है, वो जान लें कि उनका अंजाम तय है। उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जो उनकी कल्पना से भी परे होगी। आतंकवादियों की कमर तोड़ दी जाएगी। ये वक्त आ गया है कि आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिला दिया जाए।"
140 करोड़ भारतीय करेंगे ट्रैक करेंगे, सजा देंगे
प्रधानमंत्री ने कहा, "140 करोड़ भारतीय हर आतंकी को ट्रैक करेंगे और उन्हें सजा देंगे। इंडिया की आत्मा को तोड़ा नहीं जा सकता। भारत की स्प्रिट कभी नहीं टूटेगी। आतंक का पूरी तरह से सफाया होगा।"
विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी
पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है। बिहार की धरती से मैं आतंकियों और उनके सरपरस्तों को बता देना चाहता हूं, "उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।"
भावुक हुए पीएम मोदी
हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई, किसी ने जीवनसाथी। कोई ओडिशा से था, कोई गुजरात से, कोई बिहार का लाल। देश के हर कोने में एक जैसा दुख है, कारगिल से कन्याकुमारी तक हर दिल इस पीड़ा को महसूस कर रहा है।"
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार पहुंचे पीएम मोदी भाषण शुरू करने से पहले भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा।#PahalgamTerrorAttack #PMNarendraModi #Terrorist #PAKArmy #ShehbazSharif #ModiGovernment #Pakistan #India pic.twitter.com/29RhCrbZZT
— TNP NEWS (@TNPNEWS1) April 24, 2025
संवेदना और संकल्प का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण केवल एक सहानुभूति नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान था। देशवासियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए उन्होंने साफ कहा, "अब आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का वक्त है।"
- YUKTI RAI