
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सर्राफा बाजारों में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को मनाई जा रही। अक्षय तृतीया को लेकर हजरतगंज, चौक, अमीनाबाद, आलमबाग, भूतनाथ और गोमतीनगर जैसे प्रमुख बाजारों के सर्राफा व्यापारी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हल्के और ट्रेंडी डिज़ाइनों वाले गहनों की तैयार कर रहे हैं।
महंगाई ने बदली खरीदारों की सोच
लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया पर हल्के वजन वाले गहनों की मांग अधिक रहने की संभावना है। यही वजह है कि बाजारों में अंगूठी, चेन, टॉप्स, झुमकी और हार जैसे ब्रांडेड और हल्के गहनों को शोरूम में सजाया जा रहा है। हालांकि, सोने के दामों में स्थिरता न होने के चलते अब तक ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
डायमंड गहनों की भी बढ़ रही डिमांड
पारंपरिक रूप से अक्षय तृतीया पर सोने के गहनों की बिक्री होती है, लेकिन इस बार डायमंड ज्वेलरी के लिए भी ग्राहकों में रुचि देखी जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए कारोबारी डायमंड सेट्स का भी स्टॉक तैयार कर रहे हैं।
8 ग्राम सोने में तैयार हो रहे गहने
सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक हर साल भारी वजन वाले 50 से 100 ग्राम के सोने के सेट्स का मांग रहती थी, तो वहीं इस साल 8 से 10 ग्राम वजन के सेट्स का मांग अधिक हो रही है। उन्होंने बताया कि 8 ग्राम सोने से तैयार किए गए टॉप्स और हार जैसे आइटम्स इस बार खासे मांग में हैं।
- YUKTI RAI

.jpg)


.jpg)



