अगर आप घर को आकर्षित बनाने के लिए रखते हैं ताजमहल और ये वस्तुएं तो हो जाएं सावधान!

घर को सुंदर बनाने के लिए हम कई तरह की आकर्षक वस्तुओं से साज सजावट करते हैं। लेकिन... हम घर को सजाने के चक्कर में ऐसी वस्तुओं का भी इस्तेमाल कर लेते हैं जो घर के लिए अशुभ मानी जाती है। जानिए?

21 April 2025

और पढ़े

  1. एयरपोर्ट पर हंगामा, उड़ान रद्द होने पर विदेशी महिला काउंटर पर चढ़ी; VIDEO
  2. दिल्ली के युवक ने स्कैमर को Chat-GPT की मदद से सिखाया सबक, फर्जी IAS बनकर करने आया था ठगी
  3. Hajipur Beaten Viral Video : बेरहमी से पीट, छत से नीचे फेंका और कुत्ते से कटवाया...; हाजीपुर में भीड़ की हैवानियत
  4. इश्क ना जाने जात कुजात..: भाई ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, प्रेमिका ने शव से की शादी, क्या है पूरा मामला?
  5. टॉक्सिक वर्क कल्चर: टीएल ने मांगी फ्लाइट डिटेल, नाराज कर्मचारी ने सभी प्लेटफॉर्म से किया ब्लॉक
  6. दो पैरों पर खड़ी होकर दूल्हे को लेकर भागी घोड़ी, बारात में मचा हंगामा; वीडियो देखकर हंस पड़े लोग
  7. 16 साल से सिक लीव पर टीचर, फिर भी मिलती रही पूरी सैलरी, जर्मनी से सामने आया अजीब मामला
  8. बिहार स्टडी: माताओं के दूध में यूरेनियम, विशेषज्ञों ने चिंता न करने की दी सलाह
  9. तीन महीने बाद 1500 किमी दूर मिला ‘सितंबर’, हैरान कर देगी चीन के इस कुत्ते की कहानी
  10. क्या है चिता की राख पर लिखे ‘94’ का महत्व? जानें काशी की सदियों पुरानी परंपरा और मान्यता का पूरा सच
  11. सात फेरे से पहले मौत, मंगेतर ने साड़ी के बहाने दुल्हन से छीन ली जिंदगी
  12. कोर्ट में गीता पर ही क्यों दिलाई जाती है कसम? मुगल काल से लेकर आज तक की कहानी
  13. देवताओं और दानवों का समुद्र मंथन, जानिए कौन-कौन से 14 रत्न निकले
  14. दिल्ली ब्लास्ट जांच में नए खुलासे, घटनास्थल से मिले 9mm के कारतूस
  15. चलती ट्रेन के साथ दौड़ता गरीब विक्रेता: यात्री ने नहीं दिए पैसे, वीडियो देख लोगों में उबाल

घर को सुंदर बनाने के लिए हम कई तरह की आकर्षक वस्तुओं से साज सजावट करते हैं लेकिन हम घर को सजाने के चक्कर में ऐसी वस्तुओं का भी इस्तेमाल कर लेते हैं जो घर के लिए अशुभ मानी जाती है इन चीजों से भले ही घर सुंदर  दिखता हो लेकिन इससे वास्तु दोष होते हैं और घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है।

 

चलिए आपको बताते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें घर में रखने से वास्तु दोष होते हैं और नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है-

ताजमहल- खूबसूरती की मिसाल ताजमहल के शोपीज और फोटोज को लोग घरों में सजावट के तौर पर रखते हैं लेकिन...घर में ताजमहल का शोपीज या फोटो नहीं रखना चाहिए क्योंकि शाहजहां ने ताजमहल तब बनवाया था जब उनकी पत्नी मुमताज की मृत्यु हो गई थी. शाहजहां ने ताजमहल में अपनी पत्नी की समाधि बनवाई थी. हिंदू धर्म के अनुसार कब्रिस्तान या समाधि की तस्वीर घर पर रखना अशुभ माना गया है

वास्तु के अनुसार भी ताजमहल की तस्वीर या शोपीस घर पर नहीं रखनी चाहिए. ताजमहल दुख, मृत्यु और शोक का प्रतीक होता है और ऐसी चीजों को घर पर रखने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है. इससे घर पर कलह-क्लेश की स्थिति उत्पन्न होती है और परिवार के लोगों का स्वास्थ्य हमेशा बिगड़ा रहता है. साथ ही वास्तु दोष उत्पन्न होने से आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.

ताजमहल एक मकबरा है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मकबरा और समाधि जैसी चीजों को गिफ्ट देने या लेने से भी बचना चाहिए. इसलिए किसी को भी गिफ्ट में ताजमहल नहीं देना चाहिए. यदि आपको किसी से गिफ्ट में ताजमहल की फोटो या शोपीस मिलते भी हैं तो इसे घर पर ना सजाएं

- घर में नटराज की प्रतिमा को भी नहीं रखना चाहिए। आमतौर पर घरों में ये प्रतिमा भी देखने को मिल जाती है। नटराज की प्रतिमा में भगवान शिव तांडव की मुद्रा में हैं और ये भगवान शिव के गुस्से को दिखाती है। तांडव विनाश का प्रतीक है। इसीलिए घर में इसे रखना अशुभ माना जाता है।

 

- फव्वारा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है और घर की दीवारों पर इसकी बड़ी बड़ी तस्वीरें भी लगाते हैं, जबकि फव्वारें की तस्वीर को वास्तुशास्‍त्र के विपरीत माना गया है। ये तस्वीर आपके पैसे और सम्मान को प्रभावित करता है। 

Published By –Anjali Mishra

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in