
बांग्लादेश कथित तौर पर दक्षिण त्रिपुरा में बांध का निर्माण कर रहा है, जिस के चलते राज्य के आसपास के कस्बों में बाढ़ की आशंकाएं पैदा हो गई हैं। ये कदम बांग्लादेश द्वारा दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है। जिसके बाद शनिवार को त्रिपुरा के बेलोनिया से सीपीएम विधायक दीपांकर सेन ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्रालय से तुरंत प्रभाव में हस्तकक्षेप करने की मांग की है।
बांग्लादेश की नई हरकत
स्थानीय लोगों के द्वारा पता लगा की ये बांध लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा और 20 फीट ऊंचा है। सीपीएम विधायक ने कहा की "इंदिरा-मुजीब समझौते के मुताबिक, किसी भी देश को जीरो लाइन से 150 गज के भीतर कोई निर्माण करने की मंजूरी नहीं है, लेकिन यह बांध ज़ीरो लाइन से 50 गज से भी कम की दूरी पर बनाया है। बांग्लादेश की इसी मनमानी के कारण दक्षिण त्रिपुरा में कई वाटर लिफ्टिंग परियोजनाएं पको रोकना पड़ा है।"
सीएमओ नें सूत्रों के हवाले से बताया कि वे इस मुद्दे पर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जबकि स्थानीय पुलिस ने कहा कि पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। एसपी साउथ त्रिपुरा मौर्य कृष्ण सी सेन ने कहा, "मामला हमारे संज्ञान में है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल, चिंता की कोई बात नहीं है."
Published By: Tulsi Tiwari











