Murshidabad violence : राज्यपाल बोस ने जताई चिंता, BJP ने ममता सरकार को घेरा

राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस शनिवार को जाफराबाद और बेदवान गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की।

20 April 2025

और पढ़े

  1. Gangster A Love Story: महेश भट्ट ने किया कंगना रनौत को लेकर बड़ा खुलासा! डायरेक्टर अनुराग बसु से है ये कनेक्शन
  2. 26 राफेल-M के सौदे पर भारत और फ्रांस ने किए हस्ताक्षर, समुद्र में बढ़ी भारत की शक्ति
  3. "आतंकियों के पास धर्म पूछने का समय नहीं..." पहलगाम अटैक पर कांग्रेस नेता के विवादित बयान से मचा हंगामा
  4. अश्लील कंटेट पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र सरकार समेत कई सोशल मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म को नोटिस
  5. CCI बैठक से पहले PPP का दबाव, नहर मुद्दे को लेकर बढ़ा तनाव
  6. UP News : हापुड़ पुलिस की पहल: हिस्ट्रीशीटरों से दिलवाया अपराध न करने की शपथ
  7. LOC पर बढ़ा तनाव तो जम्मू-कश्मीर में किसानों ने जल्दी शुरू की कटाई
  8. भारत सरकार ने डॉन न्यूज समेत 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को किया बैन, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ कर रहे थे गलत सूचना का प्रसारण
  9. अपनों ने ही की दगाबाजी! पहलगाम हमले में 15 कश्मीरियों पर आतंकियों की मदद का संदेह
  10. ...हमारे लोगों को धर्म के आधार पर निशाना बनाकर आप किस 'दीन' की बात कर रहे - पाकिस्तानी सरकार पर बरसे ओवैसी
  11. योगी सरकार का बड़ा एक्शन, नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर
  12. नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, पहलगाम हमले पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
  13. बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, LOC पर छोटे हथियारों से की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब
  14. Pahalgam Terror Attack : IB के हवाले से बड़ी खबर, 5 हजार पाकिस्तानी नागरिकों को किया गया चिन्हित
  15. PM Modi Mann Ki Baat: पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को फिर दिलाया आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा, कहीं ये बातें

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस शनिवार को जाफराबाद और बेदवान गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। राज्यपाल ने घटनाओं को अत्यंत दुखद और अस्वीकार्य बताया।

राज्यपाल ने कहा, "ऐसी घटनाएं लोकतंत्र के खिलाफ हैं। पीड़ितों को सुरक्षा और न्याय दिलाना हमारा दायित्व है। हम राज्य व केंद्र सरकार के सहयोग से शांति बहाली के प्रयास करेंगे।"

गांव के दौरे के दौरान उन्होंने उन परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने अपनों को खोया या जिनके घर जलाए गए। शुरुआत में उनका काफिला बिना रुके निकल गया, जिससे ग्रामीणों में असंतोष हुआ, लेकिन बाद में उन्होंने ज्ञापन लेकर सभी से बातचीत की।

महिला आयोग की टीम पहुंची

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया। अध्यक्ष विजया राहटकर ने पीड़ित महिलाओं से संवाद किया। महिलाओं ने क्षेत्र में स्थायी बीएसएफ कैंप की मांग की और पूरे मामले की एनआईए जांच की अपील की।

तृणमूल कांग्रेस ने इस दौरे पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि आयोग की टीम निष्पक्ष नहीं है और राजनीतिक उद्देश्य से काम कर रही है।

भाजपा ने ममता सरकार को घेरा

बीजेपी ने मुर्शिदाबाद की हिंसा को सरकार की विफलता बताया। पार्टी विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा, "अगर केजरीवाल और सोरेन जेल जा सकते हैं, तो ममता बनर्जी को क्यों नहीं भेजा जा सकता?" उन्होंने हिंसा को राज्य सरकार की लापरवाही का नतीजा करार दिया।

नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि राहत शिविरों में पीड़ितों को अमानवीय हालात में रखा गया है। वहां भोजन और सुविधाओं की भारी कमी है।

मानवाधिकार आयोग ने जताई गंभीर चिंता

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है। सदस्य प्रियांक कानूनगो के मुताबिक, एक वरिष्ठ टीम को मौके पर भेजा गया है ताकि जमीनी हालात का आकलन किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिंसा में कुछ समुदाय विशेष को निशाना बनाया गया है।

 ये भी पढ़ें: Murshidabad Violence : हिंसा प्रभावितों से मिली NCW टीम, महिलाओं ने रोते हुए सुनाया अपना दर्द

मुर्शिदाबाद की हिंसा ने बंगाल की राजनीति में उबाल ला दिया है। एक तरफ पीड़ित परिवार न्याय और सुरक्षा की उम्मीद में हैं, वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दल आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त हैं। अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार हालात पर कैसे काबू पाती है और पीड़ितों को राहत कैसे मिलती है।

 

 

Published By: Divya

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X