
गाजियाबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है, जहां पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में छह लोग के घायल होने की भी सूचना है। मौके पर पलिस पहुंच चुकी है और घटना की जांच में लग गई है।
घटना आज सुबह ही करीब 4 बजे के असापास की बताई जा रही है। गाजियाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतेड़ी में एक कपड़ा फैक्ट्री में यह हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया है। उनका कहना है कि मृत कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं दिए गए। वहीं वह कार्रवाई की मांग को लेकर शवों को भी उठाने भी नहीं दे रहे हैं।
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
हादसे की जानकारी देते हुए गाजियाबाद ACP ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, "यहां सुबह के वक्त हादसा हुआ जिसमें फैक्ट्री में स्थित एक बॉयलर फट गया। तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हो गए हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"
- TNP NEWS