
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है। इस साल बारहवीं की परीक्षा में कौन पास है और कौन फेल इसके लिए छात्र अपने रिजल्ट को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों interresult2025.com और interbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं. इस बार बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय – आर्ट्स, कॉमर्स, और साइंस – का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है।
बात करें तीनों संकायों की तो साइंस में जहां प्रिया जायसवाल तो आर्ट्स में अंकिता और काॅमर्स में रोशनी कुमारी ने पूरे बिहार में टॉप किया है।
86.50 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार साइंस के 633896, तो आर्ट के 611365 और कॉमर्स संकाय के 34821 परीक्षार्थियों ने बिहार बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसमें साइंस के 568330, आर्ट के 505884 और कॉमर्स के 32999 परीक्षार्थियों ने बाजी मारी है।
बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना चुका है, और इस बार भी यही स्थिति है. थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में 33 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स ही पास माने जाएंगे, अन्यथा उन्हें फेल करार दिया जाएगा. फेल स्टूडेंट्स के पास कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपने रिजल्ट को सुधारने का अवसर रहेगा.
Published By: Divya