
सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी की सत्ता के 8 साल पूरे होने पर राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ, इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए और रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया।
सरकार का भव्य जश्न
योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रदेशभर में 25 से 27 मार्च तक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी जिलों में 'यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन' थीम पर कार्यक्रम होंगे।
मुख्यमंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियां गिनाते हुए रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के विकास को नई दिशा दे रहा है।
लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान सीएम योगी ने प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया
सीएम योगी की अगुवाई में राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता आयोजित हुई, जहां उन्होंने सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखीं और प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया।
उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि 8 साल पहले उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत खराब थी—किसानों की आत्महत्या, युवाओं के सामने पहचान का संकट और दंगों की अराजकता आम थी। लेकिन सरकार बदलने से प्रदेश में व्यापक बदलाव आया है।
यूपी बना देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन- सीएम योगी
सीएम ने बताया कि सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन ने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में खड़ा कर दिया है। आज हर क्षेत्र में यूपी को विकास की नई पहचान मिल रही है।
Published By : Anjali Mishra