
भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर से अपने विवादित बयान के चलते मुसीबत में आ गए हैं। कुणाल अपने जीवन की बेतुकी बातों पर कॉमेडी करने के लिए जाने जाते है। कामरा मुम्बई के रहने वाले है। उन्होंने अपने कॉलेज के दूसरे वर्ष में पढ़ाई छोड़ दी थी और एक विज्ञापन फिल्म प्रोडक्शन हाउस में असिस्टेंट के रूप में काम करना शुरू कर दिया, जहाँ उन्होंने ग्यारह साल तक काम किया था।
कुणाल के शो में शिवसेना के कार्यकर्ता ने की तोड़फोड़
कॉमेडियन कामरा एक बार फिर से विवादो में आ गए है। इस बार उन्होने महाराष्ट्र के राजनेता एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है। उनकी कॉनेडी ने इतना बवाल मचा दिया है कि जिस होटल में उनका शो हो रहा था वहा पर शिवसेना के कार्यकर्ता ने पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दिया।
इंडिगो सहित कई एयरलाइन ने किया था बैन
कुणाल कामरा का विवादो से पुराना रिश्ता रहा है। 2020 में कामरा को इंडिगो और स्पाइसजेट समेत 4 एयरलाइन ने बैन कर दिया था। उनपर पत्रकार अर्नब गोस्वामी को मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट में परेशान करने का आरोप लगा था।
कामरा ने गोस्वामी के राष्ट्रीय मामलों के मुद्दों की कवरेज पर सवाल उठाए थे और बाद में कामरा ने ट्विटर पर एक लंबा वीडियो बना कर जारी किया था। जिसमें उनके द्बारा पूछे जाने पर अर्नब ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया था। जिसके बाद इंडिगो ने उन पर 6 महीने का बैन लगा दिया था। उसी दिन, सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने उन पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। वहीं भारत के विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि अन्य एयरलाइनों को भी कामरा पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ताकि एक उदाहरण स्थापित हो सके।
- युक्ति राय

.jpg)






.jpg)