
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली LLB 3' का रिलीज़ डेट अब तय हो गया है। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी, जिसमें उन्होंने लिखा, "'जॉली LLB 3' की रिलीज़ डेट फिक्स हो गई है। फिल्म को 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ किया जाएगा, जो इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होगी। फिल्म में अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा के रूप में) और अरशद वारसी (जॉली त्यागी के रूप में) मुख्य भूमिका में होंगे।"
इससे पहले, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने राजस्थान में फिल्म की शूटिंग खत्म की थी। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और अरशद बाइक पर बैठे हुए खून से सने हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो से यह लग रहा है कि यह एक्शन सीन का हिस्सा हो सकता है। अक्षय ने वीडियो के साथ लिखा, "और यह शेड्यूल खत्म हुआ"।
ये भी पढ़ें: https://tnpnews.in/details.php?id=6559
यह भी याद दिला दें कि 2017 में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी ने 'जॉली LLB 2' में अभिनय किया था, जो 'जॉली LLB' (2013) की अगली कड़ी थी। पहले पार्ट में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में थे।
Divya