Health Tips: अपने बच्चों को मलेरिया, डेंगू या अन्य मौसमी बीमारियों से रखना चाहते हैं सुरक्षित, तो अपनाएं ये टिप्स

बारिश और बाढ़ के मौसम में अपने आसपास सफाई रखें . यह सुनिश्चित करें कि आपके आस पास गंन्दा पानी जमा ना हो. इससे निपटने के लिए मॉस्किटो और फॉगिंग का इस्तेमाल करें .

05 August 2023

और पढ़े

  1. क्या आप के हाथ-पैर पर भी अचानक बनते है नीले निशान, कहीं पर्पुरा सिम्पलेक्स के कारण तो नहीं...
  2. ब्रज में 40 दिनों तक चलने वाली होली हुई शुरू, जानें कब और कहां खेली जाएगी होली?
  3. क्या आपके भी कुकर में सीटी लगाने पर बाहर निकलता है झाग....तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
  4. रात में नहीं आती नींद....क्या बदलते रहते हैं करवटें? फिर पिएं ये अद्भु पानी!
  5. बसंत पंचमी पर करें ये विशेष उपाय, कंप्यूटर जैसा दिमाग बनाएगी मां सरस्वती!
  6. फिक्टोसेक्सुअल हो रहे हैं लोग...कहीं आपके घर में तो नहीं? जानें क्या है ये नया ट्रेड
  7. Girls Health Issues: किशोर लड़कियों को सेहत पर ध्यान देना क्यों है जरूरी, जानें सही देखभाल के आसान उपाय
  8. Basant Panchami 2026: वसंत पंचमी पर है पीले वस्त्र पहनने की परंपरा, जानिए इसका आध्यात्मिक अर्थ
  9. क्या लगातार आपकी रीढ़ की हड्डी में हैं दर्द... तो जानें किस बीमारी के हैं लक्षण
  10. पार्टनर के पास क्यों आती है गहरी और अच्छी नींद? जानें इमोशनल सिक्योरिटी का सच
  11. भारत के 30 प्रतिशत से अधिक लोगों को हैं 'फैटी लिवर', घर बैठे इन संकेतों से करें पहचान
  12. Skoda कल लॉन्च करेगी Kushaq 2026, टीज़र ने बाजार में मचाया तहलका!
  13. बार-बार स्मार्टफोन करते हैं चार्ज तो रुकें... करें ये सेटिंग्स, फिर खूब लंबी चलेगी बैटरी!
  14. अलसी का जादू: रोज 1–2 चम्मच पिसी अलसी क्यों है सेहत के लिए जरूरी? जानिए चौंकाने वाले राज
  15. AI से लैस नई इलेक्ट्रिक SUV होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और दाम

New Delhi : बारिश का मौसम आते ही,बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. लेकिन वही इस सुहाने मौसम के साथ कई बीमारियां भी आती है. अक्सर आपने देखा होगा, आज के मौसम में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। इस करके बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. बारिश के मौसम में गंदा पानी जगह-जगह पर इकट्ठा हो जाता है, इस पानी में कई तरह के मच्छर पैदा हो जाते हैं जिस कारण बीमारियां बढ़ जाती है। अक्सर आपने देखा होगा, डेंगू, मलेरिया ,चिकनगुनिया, हैजा जैसे अन्य बीमारी इस मौसम में ही फैलता हैं. यह बीमारियां गंभीर रूप से आपके शरीर पर प्रभाव डालता है और आप इस बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं. इस मौसम में अचानक तापमान में गिरावट आ जाती है जिस कारण हाई ह्यूमिडिटी और स्थिर पानी से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टाइफाइड ,डिहाईड्रेशन, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, हैजा और पीलिया जैसी तमाम समस्याएं हो सकती है इन बीमारियों के सामान्य लक्षण सर दर्द, पेट दर्द,उल्टी, चकते, तेज बुखार होती है. यह बीमारियां अक्सर दूषित खान पान और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अपना शिकार बनाती है. इस बीमारी से ख़ास कर बच्चे प्रभावित होते हैं. इस मौसम में खांसी, सर्दी,फ्लू जैसे संक्रमण वाला बीमारी तेज़ी से फैलता है. इस मौसम में आपको अपना ख्याल रखना बेहद जरूरी है. आईए जानते हैं इन बीमारियों से कैसे बचे .

आसपास पानी का जमा होना नुकसान दायक

बारिश और बाढ़ के मौसम में अपने आसपास सफाई रखें . यह सुनिश्चित करें कि आपके आस पास गंन्दा पानी जमा ना हो। इससे निपटने के लिए मॉस्किटो और फॉगिंग का इस्तेमाल करें, फूलों के गमले, बाल्टियों और खराब पड़े टायरों की बार-बार जांच करें. काम होने पर खिड़कियां बंद कर दे, ताकि मच्छर अंदर प्रवेश न करें। इस मौसम में ढीली और पूरे बाजू का कपड़ा पहने, हो सके तो मच्छरदानी का उपयोग करें .

ये भी पढे़ : राहुल गांधी को SC से राहत मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी में भरा जोश, INDIA गठबंधन में मची हलचल

हेल्दी डाइट का करें सेवन

बरसात के मौसम में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। इसमें आपको अपनी खान पान का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, ध्यान रहे कि आपके खाने में पोषक तत्व जैसे विटामिन C और मिनरल्स फूड मात्रा में हो. संतरा, नींबू, कीवी,स्ट्रॉबेरी,पत्तागोभी,टमाटर फूलगोभी जैसे तमाम सब्जियां फल का इस्तेमाल करें. इसमें भरपूर मात्रा में आपको पोषक तत्त्व मिल जाता है .

सफाई कर रखे ध्यान

एलर्जी से बचने के लिए नियमित रूप से चादर, कंबल को बदलते रहें और अन्य वस्तुओं को धोकर रखें, खाने से पहले हाथ को अच्छी तरह से धोएं और किसी भी अन्य वस्तुओं को छूने के बाद हाथ को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए .

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in