Caste Census: नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से एक बार फिर झटका, 3 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से फिर एक बार झटका लगा है. हाईकोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई की याचिका को खारिज कर दिया. जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.

09 May 2023

और पढ़े

  1. भारत की GDP 8% से पार, दुनिया की दर सिर्फ 3% : PM मोदी
  2. AAP विधायक को पड़ा जूता: गुजरात के जामनगर की AAP रैली में हंगामा, BJP-कांग्रेस पर भड़के केजरीवाल
  3. पुतिन डिनर पर थरूर ने की तारीफ, कांग्रेस की नाराजगी; एक ही शाम पर दो अलग सुर
  4. IRCTC स्कैम: राबड़ी देवी की केस ट्रांसफर याचिका पर अब 9 दिसंबर को होगी सुनवाई, जज पर पक्षपात का आरोप
  5. नीता अंबानी का स्वदेश सेलिब्रेशन: देशभर के कारीगरों को मिला सम्मान, सितारों ने सजाई शाम
  6. 7,500 रुपये से 18,000 के बीच... इंडिगो संकट के बीच केंद्र ने तय की हवाई किराए की सीमा
  7. सरकार का सख्त एक्शन : इंडिगो को रविवार रात 8 बजे तक सभी यात्रियों का रिफंड लौटाने का आदेश
  8. हुमायूं कबीर ने रखी 'बाबरी मस्जिद' जैसे ढांचे की नींव, सर पर ईंट लेकर पहुंचे समर्थक
  9. डॉ. भीमराव आंबेडकर 70वीं पुण्यतिथि, देशभर में श्रद्धांजलि और कार्यक्रम, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने संसद में अर्पित की पुष्पांजलि
  10. उत्तर भारत में ठंड की मार, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में शीतलहर जारी
  11. इंडिगो एयरलाइन संकट: पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से अधिक उड़ान रद्द, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में फ्लाइटें निरस्त
  12. अयोध्या में हाई अलर्ट और मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, दोनों शहर छावनी में तब्दील, बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल हुए पूरे
  13. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  14. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  15. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: जातीय जनगणना कराने वाली नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से फिर एक बार झटका लगा है. हाईकोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई की याचिका को खारिज कर दिया. जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.

पटना हाईकोर्ट ने जातिय जनगणना को लेकर फिर एक बार नीतीश सरकार को झटका दिया है. हाइकोर्ट ने इस मामले में सरकार की जल्द सुनवाई करने की याचिका को खारिज कर दिया. जिसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में फिर से पारा चढ़ता नजर आ रहा है.

दरअसल, हाई कोर्ट ने 4 मई को बिहार में जातीय जनगणना पर रोक लगाते हुए इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को तय की थी. राज्य सरकार इन मामले में जल्द सुनवाई की अपील लेकर हाई कोर्ट गई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने  इस अपील को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार थमने के बाद PM मोदी ने बीजेपी के पक्ष में मांगे वोट, जानें कब होगा मतदान और कब आएंगे नतीजे?

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि जातिगत जनगणना राज्य सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र यानी संघ सूची का हिस्सा है. राज्य तभी ये जनगणना करवा सकता है, जब विधानसभा में इस संबंध में कानून पारित किया गया हो. वहीं बिहार सरकार का कहना है कि जातिगत जनगणना का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है,  और जनगणना अतिम चरण में है. जिसपर कोर्ट ने सरकार को डेटा सुरक्षित रखने की सलाह दी.

भारत में जनगणना का ये है इतिहास

भारत में पहली बार साल 1881 में जनगणना हुई

साल 1881 से 1931 तक जातिगत जनगणना हुई

साल 1941 में भी जातियों के आंकड़े जुटाए गए

लेकिन केंद्र सरकार ने आंकडे सार्वजनिक नहीं किए

आजादी के बाद पहली बार 1951 में हुई जनगणना

अब SC और ST के आंकड़े ही जारी करती है सरकार

जातिय जनगणना के पीछे सरकार का तर्क है कि इससे समाजिक न्याय करने में उन्हें आसानी होगी. जातियों के आंकड़ों के माध्यम से आरक्षण तय हो सकेंगे.

बता दें बिहार सरकार ने पिछले साल जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया था. और इसका काम जनवरी 2023 से शुरू भी हो गया था. माना जा रहा था कि 15 मई को यह काम पूरा हो जाता, लेकिन अब हाईकोर्ट ने इस पर 3 जुलाई तक रोक लगा दी. सरकार ने जातिगत जनगणना पर अबतक 500 करोड़ रूपये खर्च कर दिए है.

जातिय आरक्षण का मुद्दा केवल जेडीयू ही नहीं बल्कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित कई राजनैतिक दल कर चुके हैं. वहीं केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर साफ कर दिया था कि जातिगत जातिगत जनगणना नहीं कराई जाएगी. केंद्र का कहना है कि ओबीसी जातियों की गिनती करना लंबा और कठिन काम है. अब देखने वाली बात होगी कि 3 जुलाई को कोर्ट क्या फैसला सुनाता है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in