Caste Census: नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से एक बार फिर झटका, 3 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से फिर एक बार झटका लगा है. हाईकोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई की याचिका को खारिज कर दिया. जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.

09 May 2023

और पढ़े

  1. जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा दच्छन जंगल
  2. फिर होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग का देशभर में अलर्ट, कहां के कैसे हालात?
  3. संसद में मानसून सत्र को लेकर सरकार ने कसी कमर, क्या हैं विपक्ष के मुद्दे, पेश किए जाएंगे ये बिल
  4. 23 से 26 जुलाई तक पीएम मोदी का ब्रिटेन और मालदीव दौरा, रणनीतिक साझेदारी और समुद्री सुरक्षा पर रहेगा फोकस
  5. चंदन मिश्रा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, बंगाल के पुरुलिया जेल से रची गई कैसी साजिश?
  6. CM योगी ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा, बोले – शरारती तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई, आस्था के साथ करें यात्रा
  7. पाकिस्तान को सताने लगा भारत की एयरस्ट्राइक का फिर से डर, एयरस्पेस 23 जुलाई तक किया बंद
  8. उत्तराखंड हेलिकॉप्टर हादसे पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, ओवरहेड केबल से टकराकर हुआ था क्रैश
  9. Uttarakhand: रुद्रपुर से अमित शाह का कांग्रेस पर वार, कहा- उत्तराखंड आंदोलनकारियों को किया गया था प्रताड़ित
  10. चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद 'जागी' पटना पुलिस, लापरवाही बरतने के आरोप में कई अफसर सस्पेंड
  11. ओडिशा: पुरी में 16 वर्षीय लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश, एम्स भुवनेश्वर में भर्ती
  12. Gujarat Bomb Threat: CMO और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, जांच में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
  13. Himachal Pradesh Flood Update: बीते 24 घंटों में हालात और बिगड़े, 231 नई सड़कें हुईं बंद, आगे क्या हुआ?
  14. पायलट संघ की WSJ-रॉयटर्स को कानूनी चेतावनी, कहा- "इस तरह की रिपोर्ट गैर-जिम्मेदाराना"
  15. Greater Noida: शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस छात्रा की आत्महत्या से मचा हड़कंप, 2 टीचरों पर उत्पीड़न के लगे आरोप

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: जातीय जनगणना कराने वाली नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से फिर एक बार झटका लगा है. हाईकोर्ट ने इस मामले में जल्द सुनवाई की याचिका को खारिज कर दिया. जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.

पटना हाईकोर्ट ने जातिय जनगणना को लेकर फिर एक बार नीतीश सरकार को झटका दिया है. हाइकोर्ट ने इस मामले में सरकार की जल्द सुनवाई करने की याचिका को खारिज कर दिया. जिसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में फिर से पारा चढ़ता नजर आ रहा है.

दरअसल, हाई कोर्ट ने 4 मई को बिहार में जातीय जनगणना पर रोक लगाते हुए इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को तय की थी. राज्य सरकार इन मामले में जल्द सुनवाई की अपील लेकर हाई कोर्ट गई थी. लेकिन हाईकोर्ट ने  इस अपील को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार थमने के बाद PM मोदी ने बीजेपी के पक्ष में मांगे वोट, जानें कब होगा मतदान और कब आएंगे नतीजे?

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि जातिगत जनगणना राज्य सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र यानी संघ सूची का हिस्सा है. राज्य तभी ये जनगणना करवा सकता है, जब विधानसभा में इस संबंध में कानून पारित किया गया हो. वहीं बिहार सरकार का कहना है कि जातिगत जनगणना का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है,  और जनगणना अतिम चरण में है. जिसपर कोर्ट ने सरकार को डेटा सुरक्षित रखने की सलाह दी.

भारत में जनगणना का ये है इतिहास

भारत में पहली बार साल 1881 में जनगणना हुई

साल 1881 से 1931 तक जातिगत जनगणना हुई

साल 1941 में भी जातियों के आंकड़े जुटाए गए

लेकिन केंद्र सरकार ने आंकडे सार्वजनिक नहीं किए

आजादी के बाद पहली बार 1951 में हुई जनगणना

अब SC और ST के आंकड़े ही जारी करती है सरकार

जातिय जनगणना के पीछे सरकार का तर्क है कि इससे समाजिक न्याय करने में उन्हें आसानी होगी. जातियों के आंकड़ों के माध्यम से आरक्षण तय हो सकेंगे.

बता दें बिहार सरकार ने पिछले साल जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया था. और इसका काम जनवरी 2023 से शुरू भी हो गया था. माना जा रहा था कि 15 मई को यह काम पूरा हो जाता, लेकिन अब हाईकोर्ट ने इस पर 3 जुलाई तक रोक लगा दी. सरकार ने जातिगत जनगणना पर अबतक 500 करोड़ रूपये खर्च कर दिए है.

जातिय आरक्षण का मुद्दा केवल जेडीयू ही नहीं बल्कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी सहित कई राजनैतिक दल कर चुके हैं. वहीं केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर साफ कर दिया था कि जातिगत जातिगत जनगणना नहीं कराई जाएगी. केंद्र का कहना है कि ओबीसी जातियों की गिनती करना लंबा और कठिन काम है. अब देखने वाली बात होगी कि 3 जुलाई को कोर्ट क्या फैसला सुनाता है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X