
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमने के बाद बीजेपी के ट्विटर हैंडल से देर रात पीएम मोदी के वीडियो को ट्वीट किया गया. जिसमें पीएम मोदी ने कर्नाटक को दक्षिण में नंबर 1 राज्य बनाने की बात कही. 8 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी और कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने धुआंधार प्रचार किया औऱ जनता से वोट मांगे. शाम आते-आते चुनाव प्रचार का शोर थम गया. लेकिन देर रात बीजेपी के ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी की एक वीडियो ट्विट की गई. वीडियो में पीएम मोदी ने बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
ये भी पढ़ें- Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को इस्लामाबाद HC के बाहर से किया गया गिरफ्तार, धारा 144 लागू
करीब 8 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बखान किया. पीएम ने भारत को विकसित बनाने के संकल्प को एक बार फिर दोहराया. साथ ही भारत को जल्द टॉप थ्री इकोनॉमी और कर्नाटक को वन ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य तक ले जाने की बात कही.
पीएम मोदी ने कहा कर्नाटक के लोगों का सपना मेरा सपना है. कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार ने कनेक्टिविटी, ईज ऑफ लिविंग, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर कई अहम प्रोजेक्ट शुरू हुए. जो कर्नाटक के नंबर 1 राज्य बनाने का आधार बनेंगे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक को और आधुनिकता की ओर ले जाना, बीजेपी सरकार का दायित्व है.
बता दें कि कर्नाटक की सभी 224 सीटों पर 10 मई मतदान होना है और 13 मई को नतीजे आएंगे. लेकिन चुनाव प्रचार थमने के बाद बीजेपी पीएम मोदी की यह अपील वाला वीडियो विपक्ष को चुभ सकता है और वह इसे मुद्दा बना सकता है. अब देखना है कि विपक्षी दल इस मसले पर अपना क्या रुख अपनाते हैं.