Filmfare Awards: आलिया भट्ट और राजकुमार राव के नाम हुई बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी, पूजा हेगड़े समेत इन एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

68 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की शुरुआत की गई थी. जिसमें आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, काजोल, पूजा हेगड़े, मानुषी छिल्लर, रकुल प्रीत सिंह और रेखा जैसी तमाम हस्तियां शामिल हुई.

28 April 2023

और पढ़े

  1. "नागिन 7" का फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार, इस दिन होगा टीजर रिलीज!
  2. 'सैयारा' ने मचाया धमाल: 3 दिन में 83 करोड़ की कमाई, अहान पांडे बनकर उभरे बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय
  3. कौन हैं डॉन जैसी फिल्म के डायेरक्टर चंद्र बरोट, जिनके निधन से गमगीन हुआ बॉलीवुड जगत
  4. सिड-कियारा के घर गूंजी किलकारी, घर आई नन्ही परी
  5. Aap Jaisa Koi: '50 के हीरो का 25 की हीरोइन के साथ रोमांस ठीक नहीं', "आप जैसा कोई" रोमांटिक फिल्म से वापसी कर रहे आर माधवन
  6. किसिंग सीन्स के बाद अब एक्शन अवतार में आ रहे हैं इमरान हाशमी, क्या है गनमास्टर जी9 की कहानी?
  7. राष्टीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और मेजर मोहित शर्मा पर बन रही फिल्म, रणवीर सिंह को मिला किसका रोल?
  8. ‘मेट्रो... इन दिनों’ की बंपर कमाई, पहले वीकेंड में कमाए 16.75 करोड़, देखें पूरी रिपोर्ट
  9. 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन, मनोरंजन जगत में मातम
  10. गलवान घाटी पर बन रही फिल्म, सलमान खान कर्नल की भूमिका में चीनियों के छुड़ाएंगे छक्के!
  11. प्रभास की 'द राजा साब' के टीजर को लेकर बवाल क्यों? मेकर्स ने किसे दी चेतावनी
  12. Bigg Boss अब इस दिन से फिर होगा शुरु! दिख सकते हैं ममता कुलकर्णी और राज कुंद्रा
  13. मंदिरा बेदी Air India हादसे के बाद क्यों सदमें में? बोलींं-"दर्द को अकेले नहीं सहूंगी"
  14. हम आपके हैं कौन के इन गानों ने तब 90s में घर-घर में मचा दी थी धूम
  15. एक्ट्रेस रवीना टंडन हुईं Air India की फ्लाइट पर सवार, अहमदाबाद हादसे पर कह डाली ये बात

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: 27 अप्रैल की शाम 68 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की शुरुआत की गई थी. जिसमें आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, काजोल, पूजा हेगड़े, मानुषी छिल्लर, रकुल प्रीत सिंह और रेखा जैसी तमाम हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा. शामिल हुई. इस अवॉर्ड शो का आयोजन जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में सितारों ने रेड कार्पेट से लेकर स्टेज तक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे.

इस साल 68वें हुंडई फिल्मफेयर 2023 की मेजबानी सुपरस्टार सलमान खान ने की. मंच पर उनका साथ मनीष पाल और आयुष्मान खुराना ने दिया. इस रंगारंग अवॉर्ड शो की शाम में राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इस बार अवॉर्ड शो में 'गंगूबाई' और 'बधाई दो' का बोलबाला रहा.

Best Film का अवॉर्ड 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और Best Director का अवॉर्ड इसी फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने जीता. वहीं फेमस सिंगर अरिजीत सिंह को ब्रह्रमास्त्र के गाने केसरिया के लिए अवॉर्ड मिला. अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को VFX के लिए भी अवॉर्ड मिला है. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने जहां 10 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते, वहीं हर्षवर्धन कुलकर्णी की 'बधाई दो' ने क्रिटिक्स अवॉर्ड कैटेगरीज में अपना दबदबा दिखाया और 6 अवॉर्ड अपने नाम किए.

इस अवॉर्ड शो में अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. लेकिन ये फिल्म अपने नाम कोई भी अवॉर्ड करने में नाकाम साबित हुई. जिसके बाद अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया, ' 'इज्जत एक महंगा तोहफा है. इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें.'

बेस्‍ट फिल्‍म- गंगूबाई काठियावाड़ी

बेस्‍ट डायरेक्‍टर- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्‍ट एक्‍टर इन ए लीडिंग रोल (मेल)- राजकुमार राव (बधाई दो)

 बेस्‍ट एक्‍टर इन ए लीड‍िंंग रोल (फीमेल)- आल‍िया भट्ट (गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी)

 

 

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X