
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: 27 अप्रैल की शाम 68 वें फिल्मफेयर अवॉर्ड की शुरुआत की गई थी. जिसमें आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, काजोल, पूजा हेगड़े, मानुषी छिल्लर, रकुल प्रीत सिंह और रेखा जैसी तमाम हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा. शामिल हुई. इस अवॉर्ड शो का आयोजन जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में सितारों ने रेड कार्पेट से लेकर स्टेज तक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे.
इस साल 68वें हुंडई फिल्मफेयर 2023 की मेजबानी सुपरस्टार सलमान खान ने की. मंच पर उनका साथ मनीष पाल और आयुष्मान खुराना ने दिया. इस रंगारंग अवॉर्ड शो की शाम में राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इस बार अवॉर्ड शो में 'गंगूबाई' और 'बधाई दो' का बोलबाला रहा.
Best Film का अवॉर्ड 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और Best Director का अवॉर्ड इसी फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने जीता. वहीं फेमस सिंगर अरिजीत सिंह को ब्रह्रमास्त्र के गाने केसरिया के लिए अवॉर्ड मिला. अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को VFX के लिए भी अवॉर्ड मिला है. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने जहां 10 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते, वहीं हर्षवर्धन कुलकर्णी की 'बधाई दो' ने क्रिटिक्स अवॉर्ड कैटेगरीज में अपना दबदबा दिखाया और 6 अवॉर्ड अपने नाम किए.
इस अवॉर्ड शो में अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को 7 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. लेकिन ये फिल्म अपने नाम कोई भी अवॉर्ड करने में नाकाम साबित हुई. जिसके बाद अनुपम खेर ने एक ट्वीट किया, ' 'इज्जत एक महंगा तोहफा है. इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें.'
बेस्ट फिल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी)
बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल (मेल)- राजकुमार राव (बधाई दो)
बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंंग रोल (फीमेल)- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)