दिल्ली के 20 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को एक बार फिर धमकी भरा ईमेल मिला।

23 घंटे पहले

और पढ़े

  1. Monsoon : आज दिल्ली-यूपी में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना, हिमाचल में भूस्खलन का जोखिम बढ़ा
  2. बंगाल दौरे पर PM मोदी ने CM ममता पर कर दी किन आरोपों की बौछार? अपने विकास कार्यों के बांधे पुल
  3. "हर मैदान में जीत हमारी पहचान बने": अमित शाह ने खिलाड़ियों के जज्बे को सराहा
  4. दुर्गापुर से विकास की रफ्तार तेज, PM मोदी ने कई परियोजनाओं तेल, गैस, सड़क और बिजली की दी सौगात
  5. ANDIA गठबंधन को बड़ा झटका, AAP ने किया किनारा, उद्धव भी काट रहे कन्नी!
  6. शराब घोटाले के मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे पर ED शिकंजा, पूर्व सीएम बोले- ताउम्र याद रहेगा
  7. PM Modi Bihar Visit: विकसित बिहार ही विकसित भारत की नींव, मोतिहारी से पीएम मोदी का पूर्वी भारत को नई उड़ान का संदेश
  8. अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार
  9. NCERT की किताब में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोपों पर क्या बोले प्रोफेसर सकलानी? ऐतिहासिक ग्रंथों का दिया हवाला
  10. हादसे में पायलट की गलती बताने वाली रिपोर्ट को AAIB ने किया खारिज, जनता से की ये अपील
  11. क्या बच पाएगी निमिषा प्रिया? भारत सरकार कर रही 'मित्र सरकारों' से संपर्क
  12. Gurugram Land Deal Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा की 43 संपत्तियां की कुर्क, 11 के खिलाफ कैसे आरोपपत्र दाखिल?
  13. गुवाहाटी IED साजिश: NIA ने उल्फा (आई) से जुड़े दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट की थी योजना
  14. पटना में अस्पताल के कमरे में पिस्टल लहराते घुसे 5 शूटर; गोली मारी, CCTV फुटेज आया सामने
  15. 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे PM मोदी, दोनों राज्यों को देंगे हजारों करोड़ की कैसी सौगातें ?

राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को एक बार फिर धमकी भरा ईमेल मिला। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई। इसी के साथ, रोहिणी सेक्टर-3 में स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और रोहिणी सेक्टर-24 के सोवरन स्कूल को भी बम धमकी वाले मेल मिले हैं। तीनों ही स्कूलों में फौरन सुरक्षा बलों की तैनाती की गई और बम स्क्वॉड की टीम जांच में जुट गई है।

तीन दिनों में नौ स्कूलों को मिल चुकी हैं धमकियां
ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले बुधवार को भी दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। आंकड़ों के अनुसार, बीते तीन दिनों में दिल्ली के 9 स्कूलों को 10 से अधिक बम धमकी वाले ईमेल मिल चुके हैं।

7 फरवरी को भी मची थी अफरा-तफरी
इससे पहले, 7 फरवरी को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 स्थित अल्कोन पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, सघन तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और पुलिस ने उस धमकी को अफवाह करार दिया था।

ईमेल जांच में उलझी दिल्ली पुलिस, डार्क वेब बना चुनौती
लगातार मिल रही धमकियों से दिल्ली पुलिस की साइबर टीम और जांच एजेंसियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, ये ईमेल एन्क्रिप्टेड नेटवर्क्स और डार्क वेब के जरिए भेजे जा रहे हैं, जिससे इनका स्रोत पता लगाना बेहद कठिन हो गया है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले लोग VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) और डार्क वेब का सहारा ले रहे हैं। डार्क वेब एक ऐसा इंटरनेट क्षेत्र है जिसे सामान्य सर्च इंजन से एक्सेस नहीं किया जा सकता और यह पूरी तरह से गुमनामी में रहता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा
“डार्क वेब का पीछा करना ऐसा है जैसे शीशों से भरे कमरे में किसी परछाईं को पकड़ने की कोशिश करना। जैसे ही लगता है कि कोई सुराग मिला है, वो अगली परत के पीछे छिप जाता है।”

Written By-Anjali Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X