.jpg)
राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को एक बार फिर धमकी भरा ईमेल मिला। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई। इसी के साथ, रोहिणी सेक्टर-3 में स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और रोहिणी सेक्टर-24 के सोवरन स्कूल को भी बम धमकी वाले मेल मिले हैं। तीनों ही स्कूलों में फौरन सुरक्षा बलों की तैनाती की गई और बम स्क्वॉड की टीम जांच में जुट गई है।
तीन दिनों में नौ स्कूलों को मिल चुकी हैं धमकियां
ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले बुधवार को भी दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। आंकड़ों के अनुसार, बीते तीन दिनों में दिल्ली के 9 स्कूलों को 10 से अधिक बम धमकी वाले ईमेल मिल चुके हैं।
7 फरवरी को भी मची थी अफरा-तफरी
इससे पहले, 7 फरवरी को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 स्थित अल्कोन पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, सघन तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और पुलिस ने उस धमकी को अफवाह करार दिया था।
ईमेल जांच में उलझी दिल्ली पुलिस, डार्क वेब बना चुनौती
लगातार मिल रही धमकियों से दिल्ली पुलिस की साइबर टीम और जांच एजेंसियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, ये ईमेल एन्क्रिप्टेड नेटवर्क्स और डार्क वेब के जरिए भेजे जा रहे हैं, जिससे इनका स्रोत पता लगाना बेहद कठिन हो गया है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले लोग VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) और डार्क वेब का सहारा ले रहे हैं। डार्क वेब एक ऐसा इंटरनेट क्षेत्र है जिसे सामान्य सर्च इंजन से एक्सेस नहीं किया जा सकता और यह पूरी तरह से गुमनामी में रहता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा
“डार्क वेब का पीछा करना ऐसा है जैसे शीशों से भरे कमरे में किसी परछाईं को पकड़ने की कोशिश करना। जैसे ही लगता है कि कोई सुराग मिला है, वो अगली परत के पीछे छिप जाता है।”
Written By-Anjali Mishra