U-19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से रौंदा, घातक गेंदबाजी से ग्रुप-A में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

अंडर-19 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 240 रन बनाए, जिसमें आरोन जॉर्ज ने 85 रनों की अहम पारी खेली।

17 घंटे पहले

और पढ़े

  1. India vs South Africa, 3rd T20I : भारत ने 7 विकेट से रौंदा साउथ अफ्रीका, सीरीज में 2-1 की बढ़त
  2. वानखेड़े में थमी सांसें : मेसी ने सचिन और सुनील छेत्री संग रचा यादगार खेल महोत्सव
  3. IND vs PAK Streaming: अंडर-19 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
  4. एक ओवर में 7 वाइड फेंकने, अर्शदीप पर आग बबूला हुए कोच गंभीर
  5. IND vs SA 1st T20I: हार्दिक पंड्या का तूफान, भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से रौंदा
  6. तिलक वर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में पूरे किए 1000 रन
  7. मुंबई स्मैशर्स का दबदबा: इंडियन पिकलबॉल लीग की पहली चैंपियन बनी, फाइनल में हैदराबाद को 5-1 से मात
  8. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा एशेज टेस्ट 8 विकेट से जीता, इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त
  9. फेयरीटेल लव स्टोरी का हुआ अंत! शादी कैंसिल को लेकर स्मृति-पलाश ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
  10. रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन, भारत के चौथे बल्लेबाज बने
  11. IND vs SA 3rd ODI : भारत की धमाकेदार जीत, सीरीज 2-1 से अपने नाम, जायसवाल की मारी सेंचुरी
  12. डे-नाइट एशेज में रन बरसे : ऑस्ट्रेलिया ने 378/6 के साथ इंग्लैंड पर बढ़त बनाई
  13. शादी पोस्टपोन के बाद स्मृति की पहली पोस्ट पर नहीं दिखी सगाई की रिंग, फैंस ने उठाए सवाल, VIDEO
  14. AUS vs ENG 2nd Test Day 1 : जो रूट का शानदार शतक, स्टार्क की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 325 रन
  15. 359 रन भी नहीं बचा सकी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका 4 विकेट से हराया, फैल रहे भारत के गेंदबाज

U-19 Asia Cup : दुबई में रविवार को अंडर-19 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से हराया है। इस मैंच में भारतीय युवा टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना दबदबा दिखाया है। भारत ने 241 रन लक्ष्य दिया वहीं पाकिस्तान टीम 41.2 ओवर में 150 रन पर सरेंडर हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-ए में टाप स्थान पर पहुंच गई और सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए।

पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई, भारत की घातक गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर पाकिस्तान को दबाव में रखा। पाकिस्तान की ओर से हुजैफा अहसन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से कोई खास सहयोग नहीं मिला।

भारत के लिए दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए। किशन सिंह को 2 विकेट मिले, जबकि वैभव सूर्यवंशी और खिलन पटेल ने 1-1 विकेट झटका।

बारिश से प्रभावित मैच, भारत ने बनाए 240 रन

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के कारण मुकाबले को 49-49 ओवर का कर दिया गया।

भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 240 रन बनाए। भारत की ओर से आरोन जॉर्ज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

मिडिल ऑर्डर ने संभाली जिम्मेदारी

आरोन जॉर्ज के अलावा कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे ने 38 रन का योगदान दिया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस मुकाबले में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए।

पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद सैय्याम और अब्दुल सुभान ने 3-3 विकेट झटके। निकाब शफीक को 2 विकेट मिले, जबकि अली रजा और अहमद हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।

कनिष्क चौहान बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारत के कनिष्क चौहान ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बल्लेबाजी में 46 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप-ए में भारत टॉप पर

इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। टीम इंडिया ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। इससे पहले भारत ने UAE को 234 रन से हराया था। भारत के खाते में अब 4 अंक हैं।

अगला मुकाबला कहां खेला जाएगा

भारतीय टीम अब अपना अगला मैच 16 दिसंबर को मलेशिया के खिलाफ खेलेगी। टीम का आत्मविश्वास इस जीत के बाद काफी बढ़ा हुआ है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडु (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन सिंह, हेनिल पटेल

पाकिस्तान: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलोच, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, निकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैय्याम, अली रजा

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in