
Apple ने अमर सुब्रमण्य को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विभाग का नया Vice President नियुक्त किया है, यानी अब वे Apple की AI टीम के प्रमुख हैं। वह इस पद पर जॉन गियानंद्रिया की जगह लेंगे जो अगले साल वसंत तक सलाहकार की भूमिका में एप्पल के साथ बने रहेंगे।
एप्पल के CEO टिम कुक ने कहा कि AI हमेशा से एप्पल की रणनीति का एक अहम हिस्सा रहा है। उन्होंने बताया कि अमर सुब्रमण्य का अनुभव और ज्ञान एप्पल की AI टीम को नई दिशा देगा। कुक ने यह भी कहा कि क्रेग फेडेरिघी की टीम में अमर का शामिल होना कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है।
क्यों है यह नियुक्ति खास?
एप्पल ने अपने ब्लॉग में लिखा कि अमर की AI और मशीन लर्निंग (ML) रिसर्च में गहरी समझ कंपनी के लिए बहुत उपयोगी होगी। कई महीनों से एप्पल पर यह आरोप लग रहा था कि वह AI के मामले में गूगल और सैमसंग जैसे प्रतिद्वंदियों से पीछे रह गया है। खासकर जनरेटिव AI फीचर्स को जल्दी लॉन्च न कर पाने की वजह से एप्पल को आलोचना झेलनी पड़ी।
अमर सुब्रमण्य का सफर
अमर ने 2001 में बैंगलोर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री ली। इसके बाद वे IBM में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने। पीएचडी और माइक्रोसॉफ्ट अनुभव किया। 2005 में अमर ने वाशिंगटन विश्वविद्यालय से पीएचडी की। कुछ समय के लिए उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्न और रिसर्चर के रूप में काम किया।
Saurabh Dwivedi

