Mukhtar Ansari: मिट्टी में मिली माफिया मुख्तार की हनक, गुनाहों की गिनती करना है मुश्किल,मुख्तार अंसारी दोषी करार, उम्रकैद की मिली सजा

बांदा जेल में बंद मुख्तार (Mukhtar Ansari) की सारी माफियागिरी मिट्टी में मिल गई है. नियमों को ताक पर रखकर, कानून से खेलने वाले मुख्तार पर योगी के कानून का हंटर ऐसा पड़ा है कि उसकी सारी हनक चकनाचूर हो गई है.

05 June 2023

और पढ़े

  1. NCERT की किताब में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोपों पर क्या बोले प्रोफेसर सकलानी? ऐतिहासिक ग्रंथों का दिया हवाला
  2. हादसे में पायलट की गलती बताने वाली रिपोर्ट को AAIB ने किया खारिज, जनता से की ये अपील
  3. क्या बच पाएगी निमिषा प्रिया? भारत सरकार कर रही 'मित्र सरकारों' से संपर्क
  4. Gurugram Land Deal Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा की 43 संपत्तियां की कुर्क, 11 के खिलाफ कैसे आरोपपत्र दाखिल?
  5. गुवाहाटी IED साजिश: NIA ने उल्फा (आई) से जुड़े दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट की थी योजना
  6. पटना में अस्पताल के कमरे में पिस्टल लहराते घुसे 5 शूटर; गोली मारी, CCTV फुटेज आया सामने
  7. 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे PM मोदी, दोनों राज्यों को देंगे हजारों करोड़ की कैसी सौगातें ?
  8. अब सिर्फ दिल्ली की ही महिलाएं कर पाएंगी DTC की बसों में फ्री यात्रा, बाकी को देने होंगे पैसे
  9. चुनाव आयोग की भूमिका पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, लगाया पक्षपात का आरोप
  10. RCB जीत समारोह में भगदड़: हाईकोर्ट में कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट, विराट कोहली समेत आयोजकों पर लापरवाही के आरोप!
  11. चुनाव से पहले सीएम नीतीश का एक और बड़ा ऐलान, बिहार की आम जनता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की
  12. पहलगाम हमले के आतंकियों की पहचान हो चुकी, जल्द खत्म होंगे: एलजी मनोज सिन्हा
  13. बाबर रणनीतिकार, अकबर सहिष्णु लेकिन क्रूर, औरंगजेब कठोर; NCERT की नई किताब में कैसी व्याख्या?
  14. कृषि और ग्रीन एनर्जी सेक्टर को लेकर मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, जानिए किसानों को कैसे मिलेगा फायदा?
  15. जम्मू-कश्मीर को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली पर दिया जोर

Neetu Pandey, नीतू पाण्डेय: यूपी के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के दिन जेल में मुश्किल से बीत रहे हैं. बांदा जेल में बंद मुख्तार की सारी माफियागिरी मिट्टी में मिल गई है. नियमों को ताक पर रखकर, कानून से खेलने वाले मुख्तार पर योगी के कानून का हंटर ऐसा पड़ा है कि उसकी सारी हनक चकनाचूर हो गई है. आलम ये है कि माफिया जेल में छोटी-छोटी चीजों को खाने के लिए तरस रहा है. जिसके लिए वो बार बार अदालत से गुहार लगा रहा है.

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की वाराणसी शहर के चेतगंज में 3 अगस्त 1991 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अवधेश राय की हत्या के मामले में आरोप मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर लगा था. करीब 32 साल पुराने इस हत्याकांड की सुनवाई अब अंजाम तक आ पहुंची है. वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को दोषी करार दे दिया है. बाहुबली मुख्तार अंसारी को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. जैसे ही कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया वैसे ही उसकी बेचैनी बढ़ गई. उसके चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था. 

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari), वो नाम जिसकी प्रदेश की सियासत में कभी तूती बोलती थी. सूबे की राजनीति में उसका नाम ही काफी था. वो जब चलता था तो लोगों में खौफ पसर जाता था. जिसके सामने पुलिस के हौसले भी पस्त रहते थे. माफिया से नेता बना मुख्तार (Mukhtar Ansari) खुद को राबिनहुड समझता था. राजनीति पर उसने ऐसी पकड़ बनाई थी कि आलाअधिकारी भी उसके सामने नतमस्तक रहते थे.

जेल में बंद होने के बावजूद उसको 5 स्टार होटल वाली सुविधायें मिलती थीं. कानून को खेल समझने वाले मुख्तार का रूतबा ऐसा था कि अधिकारी उसके साथ बैडमिंटन खेलने जेल जाते थे. हुकुम साहब को मछली पसंद थी. जिसके लिए जेल में तालाब खुदवाया गया था. उस समय की जेलें मुख्तार जैसे अपराधियों की पनाहगार बनी हुईं थीं. इन्हीं जेलों से वो अपने कारनामों का ताना बाना बुनता था. अधिकारियों की सांठगांठ के चलते उसे गैर कानूनी कामों में कभी बाधा नहीं पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर, हादसे में अब तक 280 लोगों के मौत की खबर

लेकिन बांदा जेल में बंद आज वहीं मुख्तार खाने पीने की चीजों के लिए तरस रहा है. आम और केले जैसे मौसमी फलों के लिए उसे अदालत से गुहार लगानी पड़ रही है. वो जेल के खाने से तरस रहा है. हालत ये है कि एमपी एमएलए कोर्ट में वर्चुअल पेशी के दौरान उसने न्यायाधीश से केले और कुरकुरे की मांग कर की है.

ये वही मुख्तार (Mukhtar Ansari) है जिसकी शौकपसंदगी इतनी थी कि वो जो चाहता था वो खाता था. लेकिन जब से प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ ने संभाली तब से ऐसे माफियाओं का दाना पानी तक बंद हो गया. प्रशासन का हंटर ऐसा चला कि उसके निशान आज भी मुख्तार को सता रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि जिस समय मुख्तार बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में फतेहगढ़ जेल में बंद था. इस दौरान उसकी खातिरदारी का पूरा ख्याल रखा जाता था.

कहते हैं कि मुख्तार (Mukhtar Ansari) जेल का सादा खाकर उब गया था. उसको मछली काफी पसंद थी. जिसके लिए जेल में तालाब खुदवाया गया था. मुख्तार तालाब से मछलियां पकड़कर उनको बनवाता था. इतना ही नहीं कई बार तो कई नामी गिरामी नेता और प्रशासन के आलाधिकारी भी उसके डिनर में शामिल होते थे. ऐसा इसलिए था क्योंकि मुख्तार को राजनीतिक शह प्राप्त थी. इस वजह से उसके हौसले आसमान पर थे. आलम ये था कि उस समय के यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेंद्र कुमार ने जब उसके खिलाफ पोटा एक्ट में मामला दर्ज कराया. तो लगातार उन पर केस वापस लेने का दवाब बनाया जाने लगा था. अधिकारी से लेकर नेता उनके इस कदम से काफी खफा थे. ये बातें बताने को काफी हैं कि तरह से एक माफिया ने सरकारी मशीनरी को हथियार बनाकर सिस्टम को पंगु बना रखा था.

कानून को खेल समझने वाला मुख्तार (Mukhtar Ansari) लंबे वक्त तक जेल से ही अपने कारनामों को अंजाम देता रहा. आगरा हो या गाजीपुर, लखनऊ हो या बांदा जेल कोई भी हवालात उसके मंसूबों को रोक नहीं पाया. लेकिन आज इसी मुख्तार के दिन ऐसे पलटे कि लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला माफिया आज खुद चैन की नींद नहीं सो पा रहा है. आज वही माफिया छोटी से छोटी चीजों के लिए तरस रहा है, उसे रात में नींद नहीं आ रही है.

पहले उसे बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की तरह की गाड़ी पलटने का डर सता रहा था और अब वो अतीक की मौत से दहशत में है. उसे अपनी भी मौत का डर सता रहा है. तभी तो वो यूपी की जेलों में को खुद को असुरक्षित बताकर दूसरे राज्य में रहना चाहता है. जिसके लिए उसने खूब दांव भी चले. पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहते हुए उसने यूपी में ट्रांसफर ना किए जाने की पूरी कोशिश की.

जब यूपी सरकार ने उसे प्रदेश में लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी. तो उसने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वहां से ट्रांसफर ना किए जाने की अपील की. यहां तक कि उसने कभी जमानत की अर्जी तक नहीं दी. लेकिन योगी सरकार के आगे उसके सभी दांव फेल हो गए. जिसके बाद उसे रोपड़ से बांदा जेल शिफ्ट किया गया. जिस वजह से कानून को अपनी हनक दिखाने वाला माफिया आज कानून के खौफ में जीवन बिता रहा है. पहली बार उसे कानून का डर समझ में आ रहा है. क्योंकि योगी की विधानसभा में दी गई चेतावनी केवल अतीक के लिए नहीं थी. ये चेतावनी अपराध जगत के उन सभी माफियाओं के लिए थी. जिसने कानून को खिलौना समझने की भूल की थी.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X