Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बड़ा ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर, हादसे में अब तक 280 लोगों के मौत की खबर

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के 6 से 7 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही ट्रेन से टकरा गए.

03 June 2023

और पढ़े

  1. भारत का बड़ा साइबर एक्शन, पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स अकाउंट सस्पेंड
  2. Pope Franacis Funeral : कौन होते हैं? Cardinals, जो करते हैं Pope का चुनाव
  3. महाराष्ट्र में नई शिक्षा नीति लागू तो हिंदी हुई अनिवार्य
  4. मानसिक शक्ति फाउंडेशन ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर के. जे. सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ MOU पर किए हस्ताक्षर
  5. हनुमान जन्मोत्सव: हजारों श्रद्धालुओं ने लयवद्ध होकर पढ़ा सुंदरकांड
  6. साइबर अपराध और डिजिटल गिरफ्तारी पर नोएडा पुलिस और हाईराइज़ फेडरेशन की कार्यशाला
  7. बिहार में ASI हत्याकांड पर बोले डिप्टी CM विजय सिन्हा- "जरूरत पड़ने पर एनकाउंटर भी करें, सरकार की ओर से पूरी छूट"
  8. NEET की काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, NTA से मांगा जवाब
  9. बिभव की गिरफ्तारी से भड़के केजरीवाल बोले, कल अपने नेताओं के साथ आ रहा हूं बीजेपी दफ्तर...कर लेना गिरफ्तार..
  10. सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को लगाई फटकार, कल चुनावी बांड की जानकारी देने का आदेश, चुनाव आयोग को भी डेडलाइन
  11. तलाक के बाद पहली बार बाहर दिखीं ईशा देओल, चेहरे पर दिखा तनाव, वीडियो हुआ वायरल
  12. घर-घर ढूंढते हैं खूबसूरत लड़कियां, फिर रात में...', महिलाओं का नेता पर गंभीर आरोप...देश में हड़कंप
  13. लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का मंत्र, 'अगले 100 दिन जोश संग करना है काम'
  14. क्या महागठबंधन में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे? जानें फड़णवीस और बावनकुले ने क्या कहा
  15. कुएं की खुदाई में मिला 300 साल पुराना शंख, खंडित मूर्तियां और शिलालेख...जानें क्या है इतिहास

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस के 6 से 7 डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए और उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही ट्रेन से टकरा गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है वहीं 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि हादसा करीब 7 बजकर 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ. लेकिन ये सामने आया है कि टक्कर 2 नहीं बल्कि 3 ट्रेनें में हुई है.

आपको बता दें कि हादसा तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. हादसे के 15 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ट्रेन की बोगियों में अब भी लोगों के फंसे होनी की खबर है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने ये भी कहा कि, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.

अधिकारियों ने ये कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत सचिव सत्यव्रत साहू और राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया. वहीं अधिकारियों का ये भी कहना है कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) की चार टुकड़ियां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की तीन टुकड़ियां और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं. दुर्घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार और रेलवे ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख और संवेदना जताई है. पीएम ने ट्वीट किया, ''ओडिशा में ट्रेन हादसे के बारे में जानकर व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

 

इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया. इस हादसे पर पीएम मोदी ने विशेष बैठक बुलाई है और ताजा हालात पर चर्चा करेंगे. बालासोर ट्रेन हादसे पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, सलमान खान ने दुख जताया है. वहीं हादसे पर नवीन पटनायक ने कहा है कि रेल सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी जानी चाहिए. 

 

बीजेपी ने आज सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है. प्रधानमंत्री मोदी आज बालासोर ट्रेन हादसा का जायजा लेने जाएंगे. जेपी नड्डा ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. 

 

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217

खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 & 9332392339

बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559 & 7978418322

शालीमार हेल्पलाइन नंबर- 9903370746

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X