Hero MotoCorp: 20,000 रुपये सस्ती मिलेगी Hero की ये Scooter, जानें क्या-कुछ है खास

अगर आप भी कर रहे है न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने का प्लान तो ये खबर आपकी जेब को फायदा करा सकती है.

05 May 2023

और पढ़े

  1. RBI ने 0.25% घटाई ब्याज दर, कर्ज और EMI पर कितना होगा असर?
  2. डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट, निवेशकों से लेकर विदेशी छात्रों तक की बढ़ी चिंता
  3. Gold-Silver Price Drop : सोना और चांदी हुए सस्ते, शादी के सीजन में बड़े मौके की शुरुआत
  4. 1 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम, गैस से लेकर टैक्स तक सब बदलेगा
  5. अमेजन ने टेक्स्ट मैसेज से दी नौकरी से निकाले जाने की सूचना, 14 हजार कर्मचारी का लेऑफ
  6. Gold-Silver Crash: सोना और चांदी के दामों में गिरावट जारी, जानिए अब कितने रुपये हुए सस्ते
  7. अमेजन में फिर छंटनी का दौर: 30,000 कर्मचारियों की नौकरी पर लटका खतरा
  8. Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, कल और सस्ता होगा सोना!
  9. Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, निवेशकों को झटका, देखें लेटेस्ट रेट
  10. iPhone 16 सीरीज पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, Flipkart BBD सेल में जबरदस्त ऑफर
  11. नवरात्रि से पहले सस्ती होंगी कारें! जीएसटी में बदलाव से बलेनो-डिजायर पर 80 हजार तक की बचत
  12. मुंबई से दिल्ली से तक iPhone 17 का क्रेज, रात 12 बजे मॉल के बाहर दिखे दीवाने
  13. Gold Price Alert: अभी ना करें सोना की खरीदी... एक्सपर्ट्स ने लगाया भारी गिरावट का अनुमान, कब खरीदना होगा फायदेमंद
  14. मदर डेयरी का बड़ा ऐलान: दूध ₹2 सस्ता, पनीर-घी-मक्खन और आइसक्रीम के दाम भी घटे
  15. अब बिना आधार नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट, रेलवे ने बदले नियम – जानिए डिटेल्स

Hero MotoCorp: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की डिमांड बढ़ती जा रही है. इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) हो या इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) दोनों की डिमांड तेजी पकड़ रही है. तो अगर आप भी कर रहे है न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने का प्लान तो ये खबर आपकी जेब को फायदा करा सकती है.

दरअसल Hero MotoCorp ने अपने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की कीमत में 25 हजार रुपये की कटौती की है. तो अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सब्सिडी (Subsidy) के बाद एक लाख के अंदर पड़ सकता है.

क्या है न्यू कीमत?

आपको बता दें कि पहले Hero MotoCorp के Vida V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये थी, वहीं इसके दुसरे वेरिएंट Vida V1 Pro की कीमत 1 लाख 59 हजार रुपये तय की गई थी. लेकिन कंपनी में अब अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) पर 25,000 रुपये की कटौती की है.

cefgh

जिसके बाद Vida V1 के लिए आपको 1.20 लाख रुपये देने होंगे. दूसरी ओर Vida V1 Pro के लिए आपको 1.40 लाख रुपये देने होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि ये FAME II सब्सिडी सहित एक्स-शोरूम (Ex Showroom) कीमत है. और अगर आप इस स्कूटर को राज्य सरकार के सब्सिडी के तहत खरीदते हैं तो कई राज्य ऐसे भी है जहां आपको ये स्कूटर 1 लाख रुपए में पड़ जाएगा.

दमदार फीचर्स

Hero के इस स्कूटर में अब आपको मिल रहे है दमदार फीचर्स. कंपनी आपको दे रही है कीलेस कंट्रोल (Keyless Control), 7-इंच का कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले (Touchscreen Display),फुल-एलईडी लाइटिंग (Led Lighting), ब्लूटूथ (Bluetooth),4G, वाई-फाई (Wi-Fi), क्रूज़ कंट्रोल (Cruise Control), लिम्प होम फीचर (Limp Home Feature), एंटी-थेफ्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm), जियोफेंसिंग (Geofencing), टू-वे थ्रॉटल (Two-Way Throttle) दिया है.

sdg

बैटरी और पॉवर

अब अगर बैटरी (Battery) और पॉवर की बाद करें तो Hero के इस स्कूटर (Scooter) में आपको Pro वेरिएंट 3.94 kWh बैटरी पैक (Battery Pack) के साथ मिलेगा. वहीं, इसके प्लस वर्जन में 3.44 kWh बैटरी पैक (Battery Pack) मिलता है. बता दें कि दोनों ही बैटरी में ली- आयन बैटरी (Li-Ion Battery) का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही आपको बड़े बैटरी पैक के साथ, Pro वेरिएंट में 165km की IDC प्रमाणित रेंज मिलती है. वहीं, प्लस वेरिएंट को 143 किमी की प्रमाणित सीमा के साथ आपको मिलती है.

इसकी फास्ट चार्जिगं स्पीड (Fast Charging Speed) 1.2 किमी प्रति मिनट है. इतना ही नहीं अब न्यू Hero Vida V 1 दो वेरिएंट प्लस और प्रो में उपलब्ध है. इसमें कई राइड़िग मोड इको, राइड, स्पोर्ट है. प्लस और प्रो वेरिएंट के लिए 0-40 किमी प्रति घंटे का समय लगता है वहीं 3.4 सेकंड और 3.2 सेकंड है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in