
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राजौरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजौरी में आंतकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए है. जबकि एक अफसर समेत 4 जवान जख्मी बताए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकी को घेर लिया है. राजौरी जिले के बनयारी पर्वतीय क्षेत्र के डोक में दोनों तरफ से अभी भी गोलाबारी लगातार जारी है.
जानकारी के मुताबिक, सेना और CRPF की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान जैसे ही टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं. तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दाग दिया, जिसके चपेट में आकर 5 जवान शहीद हो गए.
बता दें कि सुबह तक 2 जवानों के शहीद होने की खबर थी. घायल हुए तीन और जवानों की मौत हो गई है. इस तरह यह आंकड़ा 5 हो गया. एक अन्य जवान घायल है. एनकाउंटर करीब 9 घंटे से चल रहा है.
यह सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ. राजौरी में एनकाउंटर गोवा के पणजी में चल रही SCO की मीटिंग में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भिट्टो भी शामिल हुए. भारत के विदेश मंत्री से उनकी मुलाकात हुई. जयशंकर ने भुट्टो के सामने कहा कि आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है.