
Earthquake In Japan: अभी की बड़ी खबर सामने आ रही है जापान (Japan) से. जापान में तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है. इस भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 6.2 मापा गया है. जानकारी के लिए बता दें कि जापान (Japan) भूकंप के मामले में काफी संवेदनशील (Sensitive) है.
ये भी पढ़ें- Chandra Grahan 2023: 5 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण, इन राशि के जातकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ये ग्रहण
आमतौर पर भूकंप के बाद जापान में सुनामी (Tsunami) आने का डर रहता है. लेकिन अभी तक सुनामी को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट (Alert) नहीं जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार जापान (Japan) में भूकंप (Earthquake) के बाद सुनामी का खतरा ज्यादा इसलिए रहता है क्योंकि यहां बिजली उत्पादन (Power Generation) परमाणु संयंत्रों के जरिए होता है और भूकंप की वजह से नुकसान होने की आशंका ज्यादा रहती है. साथ आपको बता दें कि जापान (Japan) के एटॉमिक प्लांट्स (Atomic Plants) को 9 से ज्यादा तीव्रता (Earthquake) के भूकंप को झेल सकने के योग्य बनाया गया है. इससे पहले नेपाल (Nepal) में भी भूकंप (Earthquake) के झटके दर्ज किए गए थे.