
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: 5 मई को साल 2023 का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) पड़ने वाला है. इससे पहले साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण अप्रैल के महीने में पड़ चुका है. ज्योतिष शाष्त्रों के अनुसार चंद्रग्रहण का विशेष महत्व बताया गया है. ग्रहण के दौरान कई कार्यों को करने की मनाही होती है. चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) तब होता है जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है.
ये भी पढ़ें- Health Care Tips: बदल रहा है मौसम का मिजाज, इन बदलते मौसम में खुद का रखें ख्याल, अपनाएं ये आसान और खास टिप्स
ग्रहण के समय सूतक काल माना जाता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) जब लगता है तो सूतक काल माना जाता है. सूतक काल के समय में कोई धर्म-कर्म का कार्य और शुभ कार्य नहीं किया जाता है, क्योंकि कोई भी शुभ कार्य अशुभ माना जाता है. साल का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. यानी 5 मई 2023 को साल का साल का पहला चंद्रग्रहण लगेगा. साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को लगा था.
इस बार उपच्छाया चंद्रग्रहण लगेगा
5 मई को लगने वाला ग्रहण उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा. जिसके कारण यह भारत में नहीं दिखेगा. यह चंद्रग्रहण बेहद ही खास रहने वाला है क्योंकि ये ग्रहण बौद्ध पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. इस चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) पर ग्रहों की चाल बेहद ही अनोखी रहने वाली है. क्योंकि इस दिन कई ग्रहों की युतियां बनेंगी. दरअसल, चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) पर शनि और मंगल की युति होने जा रही है. जिसकी वजह से षडाष्टक योग, नीचराज भंग योग, प्रीति योग का निर्माण होगा.
इन राशियों को रखना होगा खास ख्याल
साथ ही चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) के समय मंगल और वृहस्पति दोनों ही वक्री अवस्था में होंगे. इन राशियों पर इस चंद्रग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला और वृश्र्चिक राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. इन्हें सेहत और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही भद्रा का साया भी लगने जा रहा है जो कि बेहद खतरनाक साया माना जाता है. चंद्रगहण के दिन भद्रा साया का समय रहेगा, सुबह 05 बजकर 37 मिनट से सुबह 11 बजकर 27 मिनट तक.
भारत में दिखाई देने वाला पहला चंद्रग्रहण
भारत में दिखाई देने वाला पहला और इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर की रात लगेगा. इस चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) को भारत के कई हिस्सों में देखा जा सकता है. भारत सहित एशिया के कई देशों, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी दक्षिणी अफ्रीका, आर्कटिक, अंटार्कटिका, प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर दिखेगा.
ग्रहण के समय इन बातों का रखें खास ख्याल
- चंद्रग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए. जितना संभव हो भगवान का जप करते रहें.
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय घर से नहीं निकलना चाहिए. साथ ही गर्भवती महिलाओं को इस दौरान चाकू और कैंची के इस्तेमाल से बचना ताहिए. साथ ही ख्याल रखे की इस दौरान पेड़ पौधों को भी न छुए.
- चंद्र ग्रहण के समय खाना बनाना और खाना दोनों की मनाही है.
चंद्रग्रहण के समय कोई पूजा अर्चना नहीं करनी चाहिए. साथ ही घर के मंदिर के गेट बंद या पर्दा डाल देना चाहिए.