Chandra Grahan 2023: 5 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण, इन राशि के जातकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है ये ग्रहण

5 मई 2023 को साल का साल का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) लगेगा. साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को लगा था.

03 May 2023

और पढ़े

  1. अगस्त को क्यों कहा जाता है खुशियों का महीना ? व्रत और त्योहारों की लग जाती है झड़ी
  2. सावन के महीने में आप कैसे करें कुंडली के इन दोषों का नाश ?
  3. सावन माह की पावन शुरुआत, जानें शिव की आराधना के शुभ मुहूर्त और पौराणिक कथा
  4. “16 साल की तपस्या, जुनून, लगन और परिश्रम, जब सिनेमा बना शाही सपना, जानिए ‘मुगल-ए-आज़म’ की अमर कहानी"
  5. बकरीद मनाने के पीछे है ये वजह, इस बार के त्यौहार में हो रही है यह खास अपील
  6. कोरोनाकाल के दौरान इन चीजों ने बूस्ट की थी लोगों की इम्यूनिटी, भूल गए हैं तो जान लीजिए नाम
  7. दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक सशक्तिकरण पर कार्यशाला!
  8. जून में होगा ग्रहों के राजकुमार बुध का राशि परिवर्तन, संवरेगी इन 4 राशि वालों की तकदीर
  9. मानसिक सेहत को लेकर कारगर नहीं है आज की शिक्षा व्यवस्था, अब जरूरत है इसे नए सिरे से बेहतर बनाया जाए
  10. कहीं आपके बच्चे को भी तो नहीं है गेमिंग की लत? जानें कैसे सेहत के लिए है बड़ा खतरा
  11. Wellness Tourism Self-Discovery: नेचर टूरिज्म की खोज, जानें क्यों पसंद करते हैं लोग 'वेलनेस रिट्रीट'..
  12. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चारधाम यात्रा का आरंभ, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
  13. अक्षय तृतीया पर अगर आप भी खरीदने जा रहे है सोना तो जान लीजिए कहां क्या है सोने का लेटेस्ट भाव
  14. बाबा नीम करोली की बरसेगी कृपा, ऐसे करें भक्ति भाव से बाबा की आराधना
  15. Akshaya Tritiya 2025: 29 या 30 अप्रैल कब है अक्षय तृतीया? जानिए कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: 5 मई को  साल 2023 का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) पड़ने वाला है. इससे पहले साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण अप्रैल के महीने में पड़ चुका है. ज्योतिष शाष्त्रों  के अनुसार चंद्रग्रहण का विशेष महत्व बताया गया है. ग्रहण के दौरान कई कार्यों को करने की मनाही होती है. चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) तब होता है जब पृथ्वी चंद्रमा और सूर्य के बीच आ जाती है.

ये भी पढ़ें- Health Care Tips: बदल रहा है मौसम का मिजाज, इन बदलते मौसम में खुद का रखें ख्याल, अपनाएं ये आसान और खास टिप्स

ग्रहण के समय सूतक काल माना जाता है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) जब लगता है तो सूतक काल माना जाता है. सूतक काल के समय में कोई धर्म-कर्म का कार्य और शुभ कार्य नहीं किया जाता है, क्योंकि कोई भी शुभ कार्य अशुभ माना जाता है. साल का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. यानी 5 मई 2023 को साल का साल का पहला चंद्रग्रहण लगेगा. साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को लगा था.

इस बार उपच्छाया चंद्रग्रहण लगेगा

5 मई को लगने वाला ग्रहण उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा. जिसके कारण यह भारत में नहीं दिखेगा. यह चंद्रग्रहण बेहद ही खास रहने वाला है क्योंकि ये ग्रहण बौद्ध पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. इस चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) पर ग्रहों की चाल बेहद ही अनोखी रहने वाली है. क्योंकि इस दिन कई ग्रहों की युतियां बनेंगी. दरअसल, चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) पर शनि और मंगल की युति होने जा रही है. जिसकी वजह से षडाष्टक योग, नीचराज भंग योग, प्रीति योग का निर्माण होगा.

इन राशियों को रखना होगा खास ख्याल

साथ ही चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) के समय मंगल और वृहस्पति दोनों ही वक्री अवस्था में होंगे. इन राशियों पर इस चंद्रग्रहण का बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला और वृश्र्चिक राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. इन्हें सेहत  और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही भद्रा का साया भी लगने जा रहा है जो कि बेहद खतरनाक साया माना जाता है. चंद्रगहण के दिन भद्रा साया का समय रहेगा, सुबह 05 बजकर 37 मिनट से सुबह 11 बजकर 27 मिनट तक.

भारत में दिखाई देने वाला पहला चंद्रग्रहण

भारत में दिखाई देने वाला पहला और इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर की रात लगेगा. इस चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2023) को भारत के कई हिस्सों में देखा जा सकता है. भारत सहित एशिया के कई देशों, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी दक्षिणी अफ्रीका, आर्कटिक, अंटार्कटिका, प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर दिखेगा.

ग्रहण के समय इन बातों का रखें खास ख्याल 

  • चंद्रग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए. जितना संभव हो भगवान का जप करते रहें.
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय घर से नहीं निकलना चाहिए. साथ ही गर्भवती महिलाओं को इस दौरान चाकू और कैंची के इस्तेमाल से बचना ताहिए. साथ ही ख्याल रखे की इस दौरान पेड़ पौधों को भी न छुए.
  • चंद्र ग्रहण के समय खाना बनाना और खाना दोनों की मनाही है.
    चंद्रग्रहण के समय कोई पूजा अर्चना नहीं करनी चाहिए. साथ ही घर के मंदिर के गेट बंद या पर्दा डाल देना चाहिए.

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X